श्रीनगर जामिया मस्जिद के पास धमाका, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: August 5, 2021 13:02 IST2021-08-05T13:02:07+5:302021-08-05T13:02:07+5:30

श्रीनगर जामिया मस्जिद के पास धमाका, कोई हताहत नहीं
श्रीनगर, पांच अगस्त जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के पास बृहस्पतिवार को एक धमाका हुआ। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि संदेह है कि आईईडी से विस्फोट हुआ है। विस्फोट दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ, जिसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इलाके में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने विस्फोट के बाद हवा में कुछ गोलियां चलाई।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।