भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कृषि कानून वापस लेने के कदम का स्वागत किया

By भाषा | Updated: November 30, 2021 12:12 IST2021-11-30T12:12:18+5:302021-11-30T12:12:18+5:30

BKU President Naresh Tikait welcomed the move to withdraw the Agriculture Act | भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कृषि कानून वापस लेने के कदम का स्वागत किया

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कृषि कानून वापस लेने के कदम का स्वागत किया

मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 नवंबर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने केन्द्र सरकार के कृषि कानून निरस्त करने के कदम का मंगलवार को स्वागत किया, लेकिन साथ ही उन्होंने मांग की कि आंदोलन कर रहे किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तथा अन्य मुद्दों पर बातचीत की जाए।

संसद में सोमवार को कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया गया था। किसान पिछले एक साल से इन कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे।

सिसौली में भाकियू मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर जारी आंदोलन को खत्म करने के बारे में निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा किया जाएगा। एसकेएम के नेतृत्व में ही करीब 40 किसान यूनियन आंदोलन कर रहे हैं।

टिकैत ने कहा कि केन्द्र के कानूनों को वापस लेने का वादा करने के बाद किसानों ने मानसून सत्र के पहले दिन संसद की ओर प्रस्तावित ‘ट्रैक्टर मार्च’ रद्द कर दिया था। अब आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा उठाए जा रहे अन्य मुद्दों पर बातचीत की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BKU President Naresh Tikait welcomed the move to withdraw the Agriculture Act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे