पश्चिम बंगाल में भाजयुमो नेता की गोली मारकर हत्या ,एक आरोपी पकड़ा गया

By भाषा | Updated: October 18, 2021 19:54 IST2021-10-18T19:54:56+5:302021-10-18T19:54:56+5:30

BJYM leader shot dead in West Bengal, one accused arrested | पश्चिम बंगाल में भाजयुमो नेता की गोली मारकर हत्या ,एक आरोपी पकड़ा गया

पश्चिम बंगाल में भाजयुमो नेता की गोली मारकर हत्या ,एक आरोपी पकड़ा गया

रायगंज (पश्चिम बंगाल), 18 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के 37 वर्षीय एक नेता की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी । पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सना अख्तर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे भाजपा की युवा शाखा के स्थानीय नेता मिथुन घोष पर गोली चलायी गयी और उन्हें घायल दशा में एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

उन्होंने बताया कि घोष दो अन्य व्यक्तियों के साथ बाहर गये थे और कुछ हथियार लाये थे, उन्हीं हथियारों में से एक से उन पर गोली चलायी गयी।

अख्तर ने कहा, ‘‘ अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कैसे घटी। यह भी ज्ञात नहीं है कि वह दो आग्नेयास्त्र क्यों लाये थे। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

घोष के चचेरे भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि जिन दो लोगों के साथ मिथुन रविवार को बाहर गये थे, वे ही इस हत्या में शामिल है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश चल रही है।

स्थानीय भाजपा नेताओं ने दावा किया कि मिथुन घोष की हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का हाथ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJYM leader shot dead in West Bengal, one accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे