रास्ता बदलने पर मुर्शिदाबाद में कुछ देर के लिए रोकी गई भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’

By भाषा | Updated: February 8, 2021 14:30 IST2021-02-08T14:30:54+5:302021-02-08T14:30:54+5:30

BJP's 'Parivartan Yatra' halted in Murshidabad for some time | रास्ता बदलने पर मुर्शिदाबाद में कुछ देर के लिए रोकी गई भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’

रास्ता बदलने पर मुर्शिदाबाद में कुछ देर के लिए रोकी गई भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’

कोलकाता, आठ फरवरी पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ को सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले में आगे बढ़ने से अस्थायी तौर पर रोक दिया गया क्योंकि “अनुरोध किए जाने के बावजूद पार्टी कार्यकर्ता, संवेदनशील रास्ते से यात्रा लेकर गए।”

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला भाजपा अध्यक्ष गौरीशंकर घोष ने दावा किया कि पार्टी ने प्रशासन को पहले ही सूचित किया था कि उक्त मार्ग से यात्रा निकाली जाएगी लेकिन तब “कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई गई थी।”

पुलिस के साथ बातचीत करने के बाद भाजपा कार्यकर्ता दूसरे रास्ते से यात्रा लेकर गए क्योंकि वह “किसी अप्रिय घटना से बचना चाहते थे।”

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पे नड्डा ने छह फरवरी को नदिया जिले के नवद्वीप से परिवर्तन यात्रा को रवाना किया था।

इसके तहत नाकाशिपाड़ा से होते हुए सात फरवरी को यात्रा मुर्शिदाबाद पहुंची।

अधिकारी ने कहा, “रथ बहरामपुर जा रहा था और उसे हरिहरपुर होते हुए एक खास रास्ते पर न जाने को कहा गया क्योंकि वहां कुछ संवेदनशील इलाके हैं। रथ को बेलडांगा पर रोक दिया गया क्योंकि यह भारत सेवाश्रम संघ से गुजर रहा था।”

घोष ने कहा कि प्रशासन की ओर से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया था।

प्रदेश भाजपा नेता कल्याण चौबे ने कहा, “हमने यात्रा का मार्ग तय करने से पहले पुलिस से चर्चा की थी। जब हमें बेलडांगा पर रोक दिया गया तो आश्चर्य हुआ। हम तीन घंटे सड़क पर बैठे रहे।”

उन्होंने कहा, “बाद में पुलिस के सुझाव पर हमने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 का रास्ता पकड़ा क्योंकि हम किसी अप्रिय घटना को नहीं होने देना चाहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's 'Parivartan Yatra' halted in Murshidabad for some time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे