लाइव न्यूज़ :

भाजपा की जन विश्वास यात्राएं रविवार से होंगी शुरू , नड्डा अंबेडकरनगर से करेंगे शुरुआत : स्‍वतंत्रदेव

By भाषा | Updated: December 18, 2021 20:38 IST

Open in App

लखनऊ, 18 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को बताया कि भाजपा प्रदेश में रविवार से 'जनविश्वास यात्रा' के नाम से छह यात्राएं शुरू करने जा रही है और ये बिजनौर, मथुरा, झांसी, गाजीपुर, अंबेडकरनगर और बलिया से शुरू होंगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लोहिया (डॉक्टर राम मनोहर लोहिया) की जन्‍म स्‍थली अंबेडकरनगर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे।

अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सिंह ने शनिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा प्रदेश में रविवार से 'जनविश्वास यात्रा' के नाम से छह यात्राएं शुरू करने जा रही है और ये बिजनौर, मथुरा, झांसी, गाजीपुर, अंबेडकरनगर और बलिया से शुरू होंगी।

उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले हमने यात्राएं निकालीं और नारा दिया ' न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार-अबकी बार भाजपा सरकार' और जनता का आशीर्वाद मिला तो सरकारी बनी। सपा के गुंडाराज और भ्रष्टाचार को जनता ने नकार दिया।

उन्होंने दावा किया कि आज न गुंडाराज है और न कहीं भ्रष्टाचार है, आज सभी गुंडे डरे हुए हैं और अब संगठन व सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।

सिंह ने कहा कि पार्टी को इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा और 2022 में फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लोहिया (डॉक्टर राम मनोहर लोहिया) की जन्‍म स्‍थली अंबेडकरनगर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे।

उनके साथ केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रभारी और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर रहेंगे। यह यात्रा अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली होते हुए बाराबंकी के बाद लखनऊ के काकोरी में समाप्त होगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दूसरी यात्रा मथुरा धाम से शुरू होगी जिसकी शुरुआत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करेंगे और उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार और सांसद राजवीर सिंह मौजूद रहेंगे।

यह यात्रा मथुरा से अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत होते हुए बरेली में समाप्त होगी।

सिंह के अनुसार तीसरी यात्रा रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी से शुरू होगी जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और यात्रा में उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा व केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा व निरंजन ज्‍योति मौजूद रहेंगी।

यात्रा झांसी से शुरू होकर ललितपुर, महोबा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद होते हुए कानपुर में समाप्त होगी।

चौथी यात्रा बिजनौर के विदुर कुटी से शुरू होगी और इसकी शुरुआत पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे और उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहेंगे।

यह यात्रा बिजनौर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, शामली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल होते हुए रामपुर में समाप्त होगी।

पांचवीं यात्रा का ब्यौरा देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पांचवीं यात्रा बलिया से शुरू होगी जिसकी शुरुआत मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे और साथ में स्‍वतंत्र देव सिंह खुद तथा प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान रहेंगे।

यात्रा बलिया से मऊ, आजमगढ़, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती तक जाएगी।

उन्होंने कहा कि छठी यात्रा गाजीपुर से शुरू होगी जिसकी शुरुआत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी और इस यात्रा में राज्य के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व कानून मंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे।

यात्रा गाजीपुर से चंदौली सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, सुलतानपुर होते हुए अमेठी में समाप्त होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवनडे में सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर बल्लेबाजी क्रम को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता, कोच गौतम गंभीर बोले- अलग-अलग भूमिका निभा रहा वॉशिंगटन सुंदर

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश