पश्चिम बंगाल में भाजपा की युवा इकाई के नेता का पार्टी बैठक के बाद दिल का दौरान पड़ने से निधन

By भाषा | Updated: July 27, 2021 01:09 IST2021-07-27T01:09:25+5:302021-07-27T01:09:25+5:30

BJP youth wing leader dies of cardiac arrest after party meeting in West Bengal | पश्चिम बंगाल में भाजपा की युवा इकाई के नेता का पार्टी बैठक के बाद दिल का दौरान पड़ने से निधन

पश्चिम बंगाल में भाजपा की युवा इकाई के नेता का पार्टी बैठक के बाद दिल का दौरान पड़ने से निधन

कोलकाता, 26 जुलाई पश्चिम बंगाल में भाजपा की युवा इकाई के उपाध्यक्ष राजू सरकार का सोमवार की रात पार्टी की बैठक में शामिल होने के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राज्य उपाध्यक्ष सरकार ने हास्टिंग्स कार्यालय में बैठक के बाद बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। सरकार को एसएसकेएम अस्पताल में दवाई दी गई और इसके बाद निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनकी मौत के बाद भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि एसएसकेएम में आईटीयू सुविधा नहीं होने की वजह से सरकार को कुछ किलोमीटर दूर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और राज्य में पार्टी के महासचिव कुणाल घोष ने दावा किया कि उन्हें सूचना मिली कि सरकार को भाजयुमो नेताओं का एक धड़ा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP youth wing leader dies of cardiac arrest after party meeting in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे