राजस्थान में भाजपा कार्यसमिति की बैठक

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:37 IST2021-06-22T21:37:34+5:302021-06-22T21:37:34+5:30

BJP Working Committee meeting in Rajasthan | राजस्थान में भाजपा कार्यसमिति की बैठक

राजस्थान में भाजपा कार्यसमिति की बैठक

जयपुर, 22 जून राजस्थान में भाजपा कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को यहां प्रदेश कार्यालय में हुई। इसमें महामारी के समय पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई तथा आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

बैठक में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि महामारी के समय राजस्थान में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से अपनी जान की परवाह किये बिना काम किया, उसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी की है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में जरूरतमंदों की सेवा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा ही संगठन’ काम को केवल नारों में ही नहीं जमीन पर भी जीवंत किया। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार कार्यसमिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी जुड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP Working Committee meeting in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे