अपना दृष्टिकोण पेश करने में संकोच न करें भाजपा कार्यकर्ता : योगी

By भाषा | Updated: September 13, 2021 19:57 IST2021-09-13T19:57:18+5:302021-09-13T19:57:18+5:30

BJP workers should not hesitate to present their point of view: Yogi | अपना दृष्टिकोण पेश करने में संकोच न करें भाजपा कार्यकर्ता : योगी

अपना दृष्टिकोण पेश करने में संकोच न करें भाजपा कार्यकर्ता : योगी

लखनऊ, 13 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की उपलब्धियों से संबंधित अपने दृष्टिकोण को और अधिक प्रभावशाली ढंग से जनता के सामने पेश करें।

योगी ने उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, "संत कबीरनगर और कुशीनगर जिलों में रविवार को 45 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के बावजूद 50,000 से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी। कार्यक्रम देर से शुरू होने के बावजूद लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं दिखी। लोग हमें स्वीकार कर रहे हैं लेकिन हम अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करने में संकोच कर रहे हैं।’’

योगी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का राजनीतिक एजेंडा बदल डाला है। जो सियासत पहले जाति, धर्म, बिरादरी और भाषा तक सीमित थी वह आज गांव, गरीब, किसानों और युवाओं तक पहुंच चुकी है। मूल्य, सिद्धांत, जनकल्याणकारी योजनाएं, मूलभूत ढांचा निर्माण की योजनाएं, सुरक्षा की भावना अब हर नागरिक के मन में उत्पन्न हो चुकी है। इसकी वजह से भाजपा के सामने अब कोई समस्या नहीं है लेकिन हमें मूकदर्शक बने रहने के बजाय अपना दृष्टिकोण पेश करने की आदत डालनी होगी।"

मुख्यमंत्री ने भाजपा मीडिया कार्यशाला में हिस्सा ले रहे लोगों से पूछा, "आपने देखा कि जिन लोगों का जमीन पर कोई अस्तित्व नहीं है वह हमें चिढ़ाने और हमारे अभियान को पटरी से उतारने का हर प्रयास कर रहे हैं और इतना विशाल संगठन, प्रचंड बहुमत और अनेक प्रशंसक होने के बावजूद कभी-कभी हम खुद को बैकफुट पर पाते हैं। आखिर यह स्थिति क्यों पैदा होती है?"

मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि विपक्षी दल भाजपा सरकार के विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि कुछ कार्य बेहद स्थानीय स्तर पर होते हैं और वहां सूचना के अभाव में कुछ विपक्षी पार्टियां उस विकास कार्य का श्रेय लेने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे समय में भाजपा के स्थानीय प्रवक्ता को जोर देकर कहना चाहिए कि वह विकास कार्य हमारी सरकार ने कराया है।

योगी ने सांसदों, विधायकों तथा भाजपा जिला अध्यक्षों समेत पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई पिछली बैठकों का जिक्र करते हुए कहा, "वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हुई इन बैठकों में जब हमने पूछा कि क्या चल रहा है तो इन पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ भी नहीं हो रहा है। मैंने उनसे विकास योजनाओं के बारे में पूछा, मैंने पूछा कि 2017 से पहले आपको 24 घंटों में कितने घंटे बिजली मिलती थी। उन्होंने कहा कि चार से पांच घंटे बिजली मिला करती थी। जब मैंने पूछा कि अब उन्हें कितने घंटे बिजली मिलती है तो उन्होंने कहा कि 20 से 24 घंटे। तो मैंने पूछा कि क्या यह कोई बड़ी बात नहीं है? क्या पांच घंटे और 24 घंटे में कोई अंतर नहीं है।"

योगी ने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों की महिलाएं पूछती थीं कि क्या उत्तर प्रदेश में कभी सुरक्षा का माहौल उत्पन्न होगा? क्या हमारी बेटियां, बहनें सुरक्षित होंगी? आज सवाल यह है कि क्या आज कोई किसी महिला या लड़की का अपहरण कर सकता है। आज अपराधी गले में तख्ती डालकर रहम की भीख मांग रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP workers should not hesitate to present their point of view: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे