बैरकपुर, 13 दिसंबर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बिजुपुर थाने के बाहर रविवार को प्रदर्शन कर पार्टी के एक कार्यकर्ता के लिए इंसाफ मांगा जिसकी मौत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों के कथित हमले में हुई थी।
भाजपा विधायक सुभ्रांग्सू रॉय की अगुवाई में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बेरीकेड लांघकर थाने में घुसने की कोशिश की।
पुलिस, विधायक को वापस जाने के लिए मनाने की कोशिश करते हुए भी दिखी। सुभ्रांग्सू रॉय भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल राय के बेटे हैं।
रॉय ने कहा, " हम चाहते हैं कि पुलिस हमारी पार्टी के सदस्य सैकत भवल पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करे। हलीसहर में भाजपा का आधार मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने के लिए टीएमसी के बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया था। "
भगवा दल के घर-घर जाकर अभियान के दौरान शनिवार को कुछ लोगों ने भवल को इतना पीटा की उनकी मौत हो गई।
हमले में भाजपा के छह अन्य सदस्य जख्मी हुए हैं।
सभी को जेएनएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भवल को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों का इलाज चल रहा है।
मामले में कम से कम दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि टीएमसी द्वारा संरक्षित गुंडों ने भवल की हत्या की है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोपों से इनकार किया है।
प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा है कि उनकी "पार्टी के सदस्य जवाब देंगे क्योंकि पुलिस उन पर हमला रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।