अगरतला, 23 दिसंबर त्रिपुरा में विपक्ष के नेता माणिक सरकार ने बुधवार को आरोप लगाया कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध के दौरान जान गंवाने वालों के लिए कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया।
सरकार ने पत्रकारों से कहा कि सोमवार को खयेरपुर में ऑल इंडिया किसान सभा के राज्य सचिव पवित्र कार के आवास पर सभा के दौरान हमला हुआ।
माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य ने कहा, ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब हमला किया तो हमारे कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और संघर्ष में कुछ लोग घायल हो गए। वे लोग चले गए और फिर बड़ी संख्या में लौटे। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिल हमलावरों को रोका नहीं जा सका।’’
भाजपा प्रवक्ता नबेंदू भट्टाचार्य ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इससे उलट माकपा कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया।
सरकार का कहना है कि घटना में माकपा के 31 समर्थकों को चोट पहुंची है जिनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए कोलकाता भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।