शॉटगन से चली गोली लगने से भाजपा कार्यकर्ता की मौत, जांच सीआईडी को सौंपी गई : बंगाल पुलिस

By भाषा | Updated: December 8, 2020 15:21 IST2020-12-08T15:21:39+5:302020-12-08T15:21:39+5:30

BJP worker dies of shotgun shot, probe handed over to CID: Bengal Police | शॉटगन से चली गोली लगने से भाजपा कार्यकर्ता की मौत, जांच सीआईडी को सौंपी गई : बंगाल पुलिस

शॉटगन से चली गोली लगने से भाजपा कार्यकर्ता की मौत, जांच सीआईडी को सौंपी गई : बंगाल पुलिस

कोलकाता, आठ दिसंबर सिलीगुड़ी में पार्टी की रैली में भाजपा कार्यकर्ता की मौत शॉटगन से की गई गोलीबारी में हुई।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस इस तरह के हथियार का उपयोग नहीं करती है।

पुलिस की गोलीबारी में भाजपा कार्यकर्ता की मौत होने के आरोपों से इंकार करते हुए राज्य पुलिस ने कहा कि पार्टी की सोमवार को हुई रैली में भाजपा कार्यकर्ता के मारे जाने की घटना की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक ‘शॉटगन जख्मों के कारण मौत हुई।’ पुलिस शॉटगन का इस्तेमाल नहीं करती है। यह स्पष्ट है कि सिलीगुड़ी की कल की रैली में हथियारबंद लोग लाए गए और उन्होंने आग्नेयास्त्रों से गोलीबारी की।’’

इसने कहा, ‘‘प्रदर्शन स्थल पर खड़े भाजपा कार्यकर्ता के पास ही किसी व्यक्ति ने नजदीक से गोली चलाई जिससे वह जख्मी हो गया। यह अभूतपूर्व है। हथियारबंद लोगों को प्रदर्शन के कार्यक्रमों में लाना और उन्हें गोली चलाने के लिए उकसाने के बारे में नहीं सुना गया है।’’

राज्य पुलिस ने कहा कि आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल कर हिंसा भड़काने की मंशा थी और सीआईडी को जांच के लिए कहा गया है।

इसने कहा, ‘‘सच्चाई बाहर आएगी और जिन लोगों ने जघन्य अपराध की योजना बनाई और अंजाम दिया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

बहरहाल, भाजपा ने आरोप लगाया कि सोमवार की दोपहर संघर्ष के दौरान पुलिस ने शॉटगन से गोलीबारी की, जिससे उलेन राय की मौत हो गई।

भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी पार्टी के कार्यकर्ता की मौत शॉटगन से जख्म के कारण हुई। हमारे खिलाफ यह आरोप कि हमने हथियारबंद लोगों को लाया था, पूरी तरह निराधार है और यह पुलिस गोलीबारी की बात को ढंकने के लिए कहा जा रहा है।’’

अधिकारियों ने बताया कि उतर बंगाल के शहर में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आहूत हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें कीं।

संघर्ष में कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए।

भाजपा ने पहले आरोप लगाए कि राय की पुलिस ने लाठीचार्ज के दौरान ‘‘पीट-पीटकर हत्या कर दी।’’

पुलिस कार्रवाई और अपनी पार्टी के कार्यकर्ता की मौत के खिलाफ भाजपा ने उत्तर बंगाल में 12 घंटे का बंद आहूत किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP worker dies of shotgun shot, probe handed over to CID: Bengal Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे