लाइव न्यूज़ :

विधान सभा चुनाव तो हार गए लेकिन इस चुनाव में 1100 सीटों के साथ बीजेपी विजयी

By भाषा | Updated: December 11, 2018 17:40 IST

बीजेपी छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में हारती हुई दिख रही है। बता दें कि आज(11 दिसम्बर) को पॉंचों राज्य छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगना, मिजोरम और मध्यप्रदेश के विधान सभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं।

Open in App

विधान सभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी हारती दिख रही है लेकिन वहीं महाराष्ट्र में 27 शहरी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी भारी मात्रा से जीत रही है। धुले नगर निगम चुनाव में जीत के बाद सत्तारूढ़ भाजपा अन्य पार्टियों से आगे दिख रही है। समूचे महाराष्ट्र में 27 शहरी नगर निकायों में कुल 2,735 सीटों में से भाजपा की झोली में 1,100 सीटें आयीं। इन सीटों पर अप्रैल 2015 के बाद से हुए चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार नगर निकाय चुनावों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना 499 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। रविवार को हुए धुले नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 74 सीटों में से 50 पर जीत दर्ज की है।

इस जीत के साथ पार्टी 12 से अधिक नगर निकायों में अपने दम पर सत्ता में आयी है। कल्याण डोंबीवली नगर निगम एवं बृहन्मुंबई नगर निगम में वह शिवसेना के साथ सत्ता में है। पिछले तीन साल में भाजपा ने लातूर, सोलापुर और सांगली नगर निकायों में कांग्रेस को शिकस्त दी और पुणे एवं पिंपरीचिंचवाड़ नगर निगमों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को हराया।

कांग्रेस के पास 439 सीटें

समूचे राज्य में नगर निकायों में राकांपा के पास अब 264 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 439 सीटें हैं। आंकड़ों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास 38 सीटें हैं जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पास 26 सीटें हैं। शेष सीटों पर अन्य दलों और स्थानीय संगठनों का कब्जा है।

राजस्‍थान में वसुंधरा राजे की हार 

राजस्‍थान में साल 2013 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटें जीती थीं। लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।

तेलंगाना में कांग्रेस को झटका

तेलंगाना में बीजेपी ने साल 2014 विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीती थीं। लेकिन साल 2018 के चुनाव में बीजेपी यहां महज 1 सीट पर सिमटती नजर आ रही है। वहीं, कांग्रेस की महागठबंध भी कुछ कमाल नहीं कर पाई है। यहां सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस ही जीत रही है।  

मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार

ऐसे दौर में जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नॉर्थ-ईस्ट में सभी लोकसभा सीटों के जीतने का दावा कर रहे हैं, उस दौर में एक राज्य में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता है, फिर भी बीजेपी को महज 1 सीट से संतोष करना पड़े तो यह चिंताजनक है। हालांकि पिछले चुनाव में भी बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी। राज्य चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने कुल 40 में से 26 सीटें जीती हैं। कांग्रेस को महज 5 सीटों से संतोष करना पड़ा है। 

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को करारा झटका 

बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा दुखदायक छत्तीसगढ़ के नतीजे रहे हैं। राज्य में डेढ़ दशक से सत्ता में काबिज बीजेपी का लगभग सूपड़ा साफ हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बीजेपी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। राज्य की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस 66 पर आगे है। बीजेपी महज 17 सीटों पर आगे है।

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)महाराष्ट्रविधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे