तेलंगाना में हुजूराबाद विधानसभा उप चुनाव भाजपा जीतेगी : केंद्रीय मंत्री
By भाषा | Updated: October 23, 2021 18:48 IST2021-10-23T18:48:04+5:302021-10-23T18:48:04+5:30

तेलंगाना में हुजूराबाद विधानसभा उप चुनाव भाजपा जीतेगी : केंद्रीय मंत्री
हनुमाकोंडा, 23 अक्टूबर केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और पार्टी नेताओं के लिए खुलकर पैसा और शराब बहायी जा रही है।
रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य के लिए लड़ने वाले लोग भाजपा के समर्थक हैं।
उन्होंने दावा किया कि निर्वाचन क्षेत्र की महिलाएं भी भाजपा को वोट देंगी । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विजयी होकर उभरेगी जैसे उसने दुब्बाका उपचुनाव जीता था ।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पार्टी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र को भूमि हड़पने के आरोप में बर्खास्त कर दिया था । इसके बाद यहां उप चुनाव कराना पड़ रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।