भाजपा बिना किसी गठबंधन के भी गोवा में चुनाव जीतेगी: तनावाडे

By भाषा | Updated: December 6, 2021 17:10 IST2021-12-06T17:10:25+5:302021-12-06T17:10:25+5:30

BJP will win elections in Goa even without any alliance: Tanavade | भाजपा बिना किसी गठबंधन के भी गोवा में चुनाव जीतेगी: तनावाडे

भाजपा बिना किसी गठबंधन के भी गोवा में चुनाव जीतेगी: तनावाडे

पणजी, छह दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के ममता बनर्जी की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा के घंटों बाद सोमवार को कहा कि भले ही सभी विपक्षी दल एकसाथ चुनाव लड़ें फिर भी भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में जीतेगी।

गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को 40 सदस्यीय विधानसभा सीट में से सिर्फ 13 सीट पर जीत मिली थी और 17 कांग्रेस के खाते में गई थी। भाजपा दो क्षेत्रीय पार्टियों एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के समर्थन से ही सत्ता में आ सकती थी।

हाल ही में विजय सरदेसाई नीत जीएफपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर अगले साल विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। भाजपा ने पूर्व में यह स्वीकार किया था कि वह चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए एमजीपी के साथ बातचीत कर रही थी।

भाजपा गोवा इकाई अध्यक्ष सदानंद शेट तनावाडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भाजपा चुनाव जीतने के लिए वोटों के बंटवारे पर आश्रित नहीं है। जब हम चुनाव लड़ते हैं तो यही सोचते हैं कि यह भाजपा बनाम अन्य है।’’

तनावाडे ने कहा कि पूर्व के चुनाव परिणाम बताते हैं कि सभी विपक्षी दलों के भाजपा के विरूद्ध लड़ने के बाद भी पार्टी विजयी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will win elections in Goa even without any alliance: Tanavade

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे