पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को भाजपा भेजेगी राज्यसभा, हाल ही में सपा से दिया था इस्तीफ़ा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 8, 2019 22:33 IST2019-08-08T22:33:57+5:302019-08-08T22:33:57+5:30

नीरज शेखर ने सपा से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थामा था। अब कहा जा रहा है कि नीरज राज्यसभा जा सकते हैं।

BJP will send Rajya Sabha to Neeraj Shekhar, son of former Prime Minister Chandrashekhar, recently resigned from SP | पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को भाजपा भेजेगी राज्यसभा, हाल ही में सपा से दिया था इस्तीफ़ा

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को भाजपा भेजेगी राज्यसभा, हाल ही में सपा से दिया था इस्तीफ़ा

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।नीरज को बीजेपी राज्यसभा भेजने की योजना बना रही है।


पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। नीरज शेखर ने सपा से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थामा था। अब कहा जा रहा है कि नीरज राज्यसभा जा सकते हैं।

नीरज को बीजेपी राज्यसभा भेजने की योजना बना रही है। नीरज को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा पार्टी भेज सकती है। चुनाव आयोग में नीरज के नाम को पार्टी ने पेश कर दिया है।

हालांकि अभी इस पर बात आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। नीरज राज्यसभा जाएंगे कि नहीं। लेकिन बीजेपी ने उनको भेजने का मन बना लिया है।

बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में नीरज अपनी परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने पार्टी को अलविदा कहा था।

नीरज शेखर का राज्यसभा कार्यकाल नवंबर 2020 तक था। पहले से ही खबरें आई थीं कि बीजेपी नीरज शेखर को 2020 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में भेज सकती है। 

Web Title: BJP will send Rajya Sabha to Neeraj Shekhar, son of former Prime Minister Chandrashekhar, recently resigned from SP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे