लाइव न्यूज़ :

भाजपा नौ अगस्त से 26 जनवरी तक 100 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी

By भाषा | Updated: August 7, 2021 21:23 IST

Open in App

लखनऊ, सात अगस्त उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है और आगामी नौ अगस्त से 26 जनवरी के बीच अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद विधानसभा प्रभारियों की बैठक में मार्गदर्शन दिया।

उन्होंने बताया कि बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई है और राज्‍य के सभी मंत्री, पार्टी के सांसदों और पदाधिकारियों की भी बैठक हुई।

उन्होंने कहा कि सभी बैठकों में संगठन और सरकार की दृष्टि से सुझाव आये हैं। उन्होंने कहा कि पन्‍ना प्रमुखों (एक पन्ने पर जितने लोगों का नाम दर्ज हो सकता है, उतने लोगों का प्रभारी) का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और बूथ समितियों का सत्यापन किया जाएगा तथा सभी 27 हजार से अधिक शक्ति केंद्रों के संयोजक और प्रभारी रक्षा बंधन के बाद अपने शक्ति केंद्र पर होंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्चुअल माध्‍यम से सभी शक्ति केंद्रों से जुड़कर अपना उद्बोधन करेंगे।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) के दिन पन्‍ना प्रमुखों का सम्मेलन और बूथों का सत्यापन दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किये गये हैं।

इसके पहले भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पत्रकारों से नौ अगस्त से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को क्रांति दिवस है और इस दिन जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख योजना बनाकर राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों में स्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और माल्‍यार्पण का अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में बैठक आयोजित होगी और 23 अगस्त को बूथ विजय अभियान (विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ जीतने के लिए) की शुरुआत होगी। 25 सितंबर को भाजपा के संगठनात्मक मंडलों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे और 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि 23 अगस्त के बाद शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजकों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करेंगे और इसके बाद मंडल अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों के भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा ग्राम चौपाल, किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा और 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जो 26 जनवरी तक जारी रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा