बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सभी सांसदों के टिकट काटे, रमन सिंह भी नहीं दिला सके बेटे को टिकट
By नितिन अग्रवाल | Updated: March 24, 2019 21:13 IST2019-03-24T21:08:21+5:302019-03-24T21:13:57+5:30
छह बार सांसद चुने गए रमेश बैस को भी पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया है. उनके स्थान पर सुनील सोनी को रायपुर से टिकट दिया गया है.

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सभी सांसदों के टिकट काटे, रमन सिंह भी नहीं दिला सके बेटे को टिकट
छत्तीसगढ़ से जिन सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का नाम शामिल है. उनकी जगह राजनंदगांव से संतोष पांडे को उतारा गया है. छह बार सांसद चुने गए रमेश बैस को भी पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया है. उनके स्थान पर सुनील सोनी को रायपुर से टिकट दिया गया है.
राज्य की कोरबा सीट से ज्याति नंद दुबे, बिलासपुर से अरुण साहू, और दुर्ग से विजय बघेल की उम्मीदवारी पर मुहर लगाई गई है. इसके अतिरिक्त महासमुंद से चुन्नीलाल साहू को मौका दिया गया है. इससे पहले पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की थी. उन सभी सीटों पर भी किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं दिया गया.
BJP releases its list of 9 candidates from Chhattisgarh, Telangana, Meghalaya and Maharashtra- Santosh Pandey to contest from Chhattisgarh's Rajnandagaon, Sunil Soni to contest from Raipur, Raghunanadan Rao from Medak in Telangana #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/sHjglUUO25
— ANI (@ANI) March 24, 2019
सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद मिले फीडबैक के आधार पर सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं.