भाजपा ने विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस घोषणा का स्वागत किया
By भाषा | Updated: August 14, 2021 19:21 IST2021-08-14T19:21:24+5:302021-08-14T19:21:24+5:30

भाजपा ने विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस घोषणा का स्वागत किया
नयी दिल्ली, 14 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि यह उन लोगों के संघर्षों के लिए एक ‘सही श्रद्धांजलि’ है जो ‘‘कांग्रेस की महत्वाकांक्षा और संकीर्ण दृष्टिकोण से पीड़ित थे।’’
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट करके घोषणा की कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में अब 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
मोदी ने कहा कि यह देश को सामाजिक विभाजन और वैमनस्य के जहर को दूर करने और एकता की भावना को और मजबूत करने की जरूरत की याद दिलाता रहेगा।
भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि विभाजन भारत की आत्मा में एक ‘‘रिक्त स्थान’’ छोड़ गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में घोषित करना हमारे लोगों के संघर्षों और बलिदानों के लिए एक सही श्रद्धांजलि है, जो कांग्रेस की महत्वाकांक्षा और संकीर्ण दृष्टिकोण से पीड़ित थे।’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को उनकी घोषणा के लिए धन्यवाद देते हुए एक ट्वीट में कहा कि विभाजन के दौरान लोगों के बलिदान को याद करने का यह निर्णय ‘‘उनकी संवेदनशीलता का साक्ष्य’’ है।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को उनके ‘‘संवेदनशील निर्णय’’ के लिए बधाई देते हुए कहा कि विभाजन के घाव और प्रियजनों को खोने के दुख को शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे विश्वास है कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ समाज से भेदभाव व द्वेष की दुर्भावना को खत्म कर शांति, प्रेम व एकता को बल देगा।’’
भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि विभाजन के दौरान पीढ़ियां तितर बितर हो गईं और कई लोगों के घाव कभी नहीं भरेंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन "हम यह सुनिश्चित करने का संकल्प लेते हैं - हम फिर कभी नहीं बंटेंगे। फिर कभी हम अलग नहीं होंगे और आगे, एकसाथ मिलकर एक नये भारत का निर्माण करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।