भाजपा देशभर में किसानों के लिए मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण करेगी

By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:12 IST2021-12-15T20:12:39+5:302021-12-15T20:12:39+5:30

BJP to live telecast of Modi's address to farmers across the country | भाजपा देशभर में किसानों के लिए मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण करेगी

भाजपा देशभर में किसानों के लिए मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण करेगी

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के संबंध में बृहस्पतिवार को एक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसका भाजपा देशभर के 9,500 मंडलों में सीधा प्रसारण करेगी। भाजपा ने कहा कि भाषण सुनने के लिए पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधि भी किसानों के साथ मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 16 दिसंबर को गुजरात के आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किसानों को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव अरुण सिंह और पार्टी की किसान शाखा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री का भाषणा सुनने के लिए इन सभी स्थलों पर किसानों को आमंत्रित किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि भाजपा और केंद्र और राज्यों में उनकी सरकारें कृषि क्षेत्र की प्रगति और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP to live telecast of Modi's address to farmers across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे