लाइव न्यूज़ :

भाजपा ने किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया

By भाषा | Updated: November 29, 2020 17:50 IST

Open in App

देहरादून, 29 नवंबर भाजपा ने किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए रविवार को कहा कि इस आंदोलन में गलत तत्व घुस गए हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आंदोलन में पाकिस्तान समर्थक और खालिस्तान समर्थक नारे लगते हैं। किसानों का इससे कोई लेना—देना नहीं है। इसे उग्रवादी और राष्ट्रविरोधी ताकतों ने हाइजैक कर लिया है।’’

उन्होंने कहा कि आंदोलन में नई—नई गाड़ियों और नए—नए कपड़े पहनकर आ रहे लोग किसान नहीं हो सकते।

किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में गलत तत्व घुस गए हैं और कांग्रेस भी सरकार का विरोध करने के लिए उन्हें गुमराह कर रही है।

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी आंदोलन को हवा देने के लिए आलोचना की और कहा कि कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के दौरान गरीब मजदूरों को उन्होंने खाना नहीं दिया लेकिन अब किसान आंदोलन में भाग लेने वालों के लिए वह टैन्ट लगवा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘किसानों की बात हमसे ज्यादा कोई नहीं सुन सकता। हमने किसानों को 6000 रुपये दिए, उन्हें यूरिया दिया, उनकी उपज खरीदी, उनके हित में अनेक फैसले लिए और अब भी उनसे बातचीत करना चाहते हैं।’’

उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी गौतम ने एक सवाल के जवाब में दावा किया कि केंद्र सरकार और त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की उपलब्धियों की बदौलत 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा 70 में से 60 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकार के कामों और जनसेवा से हम 60 सीटें जीतेंगे और प्रदेश में लगातार दो बार सरकार बनाने का रिकार्ड बनाएंगे।’’

वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा को 70 में से 57 पर विजय मिली थी।

गौतम ने कहा कि प्रदेश में पार्टी संगठन और सरकार में अच्छा तालमेल बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और मुख्यमंत्री रावत की प्रशंसा की।

एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आपस में ही भारी मनमुटाव है और यह पार्टी विपक्ष के रूप में कहीं दिखाई ही नहीं दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी