अपनी किताब में हिंदू बोको हराम लिखते हैं, इनका आचरण मुँह में राम बगल में छुरी..., राहुल गांधी को राम बताने पर खुर्शीद को भाजपा नेता ने लपेटा
By अनिल शर्मा | Updated: December 28, 2022 15:18 IST2022-12-28T11:47:31+5:302022-12-28T15:18:16+5:30
मुरादाबाद सर्किट हाउस में सोमवार को पहुंचे सलमान खुर्शीद ने कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर देश को तोड़ने का काम कर रही हैं। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि दूसरे देश चले जाओ, यह देश की मानसिकता को खंडित करने की कोशिश है।

अपनी किताब में हिंदू बोको हराम लिखते हैं, इनका आचरण मुँह में राम बगल में छुरी..., राहुल गांधी को राम बताने पर खुर्शीद को भाजपा नेता ने लपेटा
मुरादाबादः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अलौकिक बताते हुए उन्हें न केवल ‘योगी’ कहा बल्कि उनकी तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि कांग्रेसी उनकी खड़ाऊ लेकर चल रहे हैं। मंगलवार को खुर्शीद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उनकी सरकार हलफनामा देती थी कि राम तो थे ही नहीं, पर अब उन्हें राहुल गांधी में राम दिख रहे हैं।
एक टीवी कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा कि महात्मा गांधी ऊपर से इन्हें देखकर हे राम कह रहे होंंगे। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सलमान खुर्शीद अपनी किताब में लिखते है हिंदू बोको हराम लिखते हैं और उनकी सरकार हलफनामा देती थी कि राम हुए ही नहीं थे राम लेकिन राहुल गांधी में उन्हें राम अब दिख रहे हैं राम। भाजपा नेता नने कहा कि इनके आचरण को देखकर एक ही कहावत याद आती है बगल में छुरी मुँह में राम।
सलमान ख़ुर्शीद अपनी किताब में लिखते है हिंदू बोकों हराम, उनकी सरकार हलफ़नामा देती थी कि हुए ही नहीं थे राम, पर राहुल गांधी में उन्हें अब दिख रहे हैं राम। गांधी जी भी ऊपर से इन्हें देख कह रहे होंगे “हे राम”।इनके आचरण को देखकर एक ही कहावत याद आती है बग़ल में छुरी मुँह में राम pic.twitter.com/5Z3Dm45Xqd
— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) December 27, 2022
इससे पहले ने भाजपा के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा था कि सलमान खुर्शीद साहब के बयान को ‘चारण संस्कृति’ के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता है। मध्ययुगीन, विशेषकर राजपूताने में राजाओं के दरबारों में उनकी वीरता आदि का गुणगान करने वाली जाति को ‘चारण’ कहा जाता है।
मुरादाबाद सर्किट हाउस में सोमवार को पहुंचे सलमान खुर्शीद ने कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर देश को तोड़ने का काम कर रही हैं। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि दूसरे देश चले जाओ, यह देश की मानसिकता को खंडित करने की कोशिश है। राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से न आने के सवाल पर खुर्शीद ने कहा, ‘‘भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते, जबकि उनकी खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है। उनकी खड़ाऊ लेकर हम (कांग्रेसी) चल रहे हैं। खड़ाऊ उत्तर प्रदेश आ चुकी है, तो राम जी भी आ ही जाएंगे।’’