जयपुर, नौ नवंबर राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर तुलनात्मक रूप से अधिक मूल्यवर्धित कर (वैट) को लेकर जारी राजनीतिक बयानबाजी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंगलवार को इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर कम करने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निर्देश देने का आग्रह किया है।
पत्र में उन्होंने कहा है कि राजस्थान के कई जिलों से उन अन्य राज्यों की सीमा लगती है जहां वैट की दर राजस्थान से काफी कम है। राज्य की सीमा से सटे सभी राज्यों में ईंधन 15 से 22 रुपये सस्ता है।
इसमें कहा गया है कि माफिया अन्य राज्यों से पेट्रोल-डीजल लाकर प्रदेश में बेच रहे हैं, जिससे राज्य सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी चरम पर है, जिससे प्रदेश के सीमावर्ती लगभग 17 जिलों में करीब 1,200 पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं।
पूनियां ने सोनिया गांधी से आग्रह किया है कि वह राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर कम करने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निर्देश दें जिससे प्रदेश के आमजन को पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल सकेगा एवं महंगाई से निजात मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।