भाजपा ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की जानकारी जुटाने की शुरुआत की

By भाषा | Updated: November 23, 2021 00:29 IST2021-11-23T00:29:44+5:302021-11-23T00:29:44+5:30

BJP started gathering information about party workers who contributed to nation building | भाजपा ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की जानकारी जुटाने की शुरुआत की

भाजपा ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की जानकारी जुटाने की शुरुआत की

नयी दिल्ली, 22 नवंबर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कहा कि उसने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले अपने कार्यकर्ताओं का ब्योरा एकत्रित करने, संग्रहित करने और प्रचारित करने के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किया है।

भाजपा की हाल में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो मोबाइल ऐप ‘कमल पुष्प’ के नये और विशेष मॉड्यूल का विमोचन किया था।

भाजपा ने एक बयान में कहा कि यह एक अनोखी पहल है जिसमें लोग भारतीय जनसंघ और भाजपा के उन कार्यकर्ताओं का विवरण साझा कर सकते हैं जिन्होंने जनता के लिए अथक काम किया है।

बयान के अनुसार बैठक में मोदी ने भाजपा और जनसंघ के अनेक पीढ़ी के कार्यकर्ताओं के बलिदान पर भाषण दिया जिनके परिश्रम से दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है।

उन्होंने लोगों को प्रेरणादायी भाजपा कार्यकर्ताओं के जीवन को रेखांकित करने के लिए ‘कमल पुष्प’ मॉड्यूल का उपयोग करने को कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP started gathering information about party workers who contributed to nation building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे