उप्र: विधान परिषद चुनाव में स्‍नातक कोटे से भाजपा, सपा ने एक-एक सीट जीती

By भाषा | Updated: December 5, 2020 17:30 IST2020-12-05T17:30:40+5:302020-12-05T17:30:40+5:30

BJP, SP wins one seat each in UP Legislative Council elections | उप्र: विधान परिषद चुनाव में स्‍नातक कोटे से भाजपा, सपा ने एक-एक सीट जीती

उप्र: विधान परिषद चुनाव में स्‍नातक कोटे से भाजपा, सपा ने एक-एक सीट जीती

लखनऊ, पांच दिसंबर उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद के लिए खंड स्‍नातक कोटे से पांच निर्वाचन क्षेत्रों में संपन्‍न हुए चुनावों के परिणाम शुक्रवार देर रात से आने शुरू हो गये और अब तक एक-एक सीट समाजवादी पार्टी (सपा) और भाजपा के खाते में गई है। अभी शेष तीन सीटों के परिणाम आने बाकी हैं।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आगरा खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मानवेंद्र सिंह 'गुरु जी' चुनाव जीत गये हैं, जबकि शुक्रवार देर रात झांसी-इलाहाबाद खंड स्‍नातक क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के मान सिंह यादव ने जीत दर्ज की।

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्‍ल ने बताया कि वाराणसी, लखनऊ और मेरठ खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना जारी है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक कोटे की छह सीटों के परिणाम शुक्रवार को ही घोषित कर दिये गये थे, जिनमें तीन सीटें भाजपा, एक सपा और दो निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने जीती है।

मंगलवार को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतदान संपन्‍न हुआ था, जो छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और पांच खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के लिए कराए गए थे।

इस चुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस, शिक्षक दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार समेत कुल 199 उम्‍मीदवार थे। बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव से बाहर थी।

इन निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्‍यों का कार्यकाल छह मई को ही समाप्‍त हो गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इस चुनाव में देर हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP, SP wins one seat each in UP Legislative Council elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे