भाजपा को राम मंदिर निर्माण के लिए आए चंदे का हिसाब देना चाहिएः भूपेश बघेल

By भाषा | Updated: December 7, 2020 01:14 IST2020-12-07T01:14:10+5:302020-12-07T01:14:10+5:30

BJP should give account of donations for construction of Ram temple: Bhupesh Baghel | भाजपा को राम मंदिर निर्माण के लिए आए चंदे का हिसाब देना चाहिएः भूपेश बघेल

भाजपा को राम मंदिर निर्माण के लिए आए चंदे का हिसाब देना चाहिएः भूपेश बघेल

रायपुर, छह दिसंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि भाजपा को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र किए गए चंदे का हिसाब देना चाहिए।

बघेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बयान दिया।

उन्होंने कहा, " उन्हें (भाजपा) को पहले उस पैसे का हिसाब देना चाहिए जो उन्होंने पहले ‘शिला पूजन’ (शिलान्यास समारोह) करने के बाद (चंदे के) के तौर पर इकट्ठा किया था।"

मुख्यमंत्री से भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल की उस टिप्पणी के संबंध में सवाल किया गया था, जिसमें विधायक ने मांग की है कि राज्य सरकार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपये दान करने चाहिए।

बघेल की टिप्पणी पर अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, " उन्हें (कांग्रेस नेताओं को) कोई हिसाब मांगने का अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने राम मंदिर निर्माण में किसी तरह का योगदान नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP should give account of donations for construction of Ram temple: Bhupesh Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे