वीडियो जारी कर बीजेपी ने पूछा- देश जानना चाहता है, राफेल को लेकर आखिरी बार सच कब बोला था 'राहुल भईया'

By पल्लवी कुमारी | Published: September 19, 2018 04:30 AM2018-09-19T04:30:28+5:302018-09-19T04:30:28+5:30

राफेल सौदे पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले तेज करते हुए कांग्रेस इस मुद्दे को बुधवार( 19 सितंबर) को कैग के समक्ष उठाएगी और इस मामले की विस्तृत जांच की मांग करेगी। 

BJP share video in rahul gandhi told many time wrong information about rafale deal | वीडियो जारी कर बीजेपी ने पूछा- देश जानना चाहता है, राफेल को लेकर आखिरी बार सच कब बोला था 'राहुल भईया'

वीडियो जारी कर बीजेपी ने पूछा- देश जानना चाहता है, राफेल को लेकर आखिरी बार सच कब बोला था 'राहुल भईया'

नई दिल्ली, 19 सितंबर: राफेल डील को लेकर कांग्रेस और विपक्षी पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार पिछले कुछ महीनों से लगातार हमला बोल रही है। राफेल डील को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के उपर कई सवाल उठाए हैं। राफेल सौदे पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले तेज करते हुए कांग्रेस इस मुद्दे को बुधवार( 19 सितंबर) को कैग के समक्ष उठाएगी और इस मामले की विस्तृत जांच की मांग करेगी। 

खबरों के मुताबिक शीर्ष कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर बुधवार को सुबह नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस ने फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसी बीच बीजेपी ने अपने अधिकारिक ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। 

इस वीडियो में राहुल गांधी के राफेल डील को लेकर मीडिया में दिए गए बयानों का छोटा-छोटा किल्प है। जिसमें राहुल गांधी हर जगह राफेल डील कितने में हुई, इसकी कीमत बता रहे हैं लेकिन वह हर बार अलग-अलग कीमत बता रहे हैं। 


राहुल गांधी ने राफेल के विमान की गलत कीमत बताने पर बीजेपी कई बार निशाना साध चुकी है। बता दें कि राफेल डील की कीमत को लेकर राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से भी सवाल पूछा था। लेकिन राफेल की कीमत जो संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई राहुल गांधी ने उसे झूठा करार दे दिया है। 

हाल ही के एक इंटरव्यू के वक्त जब रक्षा मंत्री से जब यह सवाल किया गया कि उन्होंने राफेल सौदे की कीमत बताने की बात कही थी तो उन्होंने कहा, वह सिर्फ राफेल विमान की बेसिक कीमत 670 करोड़ रुपये की बात की थी। जो उन्होंने संसद में पहले ही बताया दिया था।

Web Title: BJP share video in rahul gandhi told many time wrong information about rafale deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे