भाजपा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा

By भाषा | Updated: October 5, 2021 12:44 IST2021-10-05T12:44:47+5:302021-10-05T12:44:47+5:30

BJP seeks resignation of the chairman of the Board of Secondary Education | भाजपा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा

भाजपा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा

जयपुर, पांच अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी पी जारोली के इस्तीफे की मांग की है। पार्टी का कहना है कि जारोली ने संवैधानिक पद पर रहते हुए राजनीतिक बयानबाजी की।

भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा राजनीतिक बयान दिया जाना अंवाछित है। देवनानी ने कहा, ‘‘माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा राजनीतिक टिप्पणी किया जाना अमर्यादित व असंवैधानिक है। राज्य सरकार को जारोली को अविलंब हटाना चाहिए।’’

उल्लेखनीय है कि जारोली ने बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका लीक होने संबंधी आरोपों को सोमवार को खारिज कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा सहित अन्य भाजपा नेताओं की आलोचना की।

भाजपा के राज्य प्रवक्ता, विधायक रामलाल शर्मा ने भी जालोरी को उनके पद से हटाने की मांग की है। शर्मा ने कहा है कि जारोली ने संवैधानिक पद की गरिमा कायम नहीं रखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP seeks resignation of the chairman of the Board of Secondary Education

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे