राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में राहुल गांधी के बैठने की सीट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के अंदर का विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने जवाबी हमला बोला है। दरअसल गणतंत्र दिवस पर राहुल गांधी को चौथी लाइन में जगह मिली थी, जिसके बाद से आपसी जुबानी घमासान जारी है।
बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस के आरोप को जवाब देते हुए कहा है कि राहुल गांधी को चौथी लाइन में जगह देकर उनका अपमान नहीं बल्कि सम्मान किया गया है। ये बात बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कही है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी नियमों के मुताबिक वीवीआईपी एरिया में बैठने योग्य नहीं है और हमने उन्हें पीछे लाइन में जगह देकर सम्मान दिया है।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र का कोई स्थान नहीं है। उन्हें लगता है कि एक परिवार या एक वंश देश से बढ़कर हैं और देश उन्हीं के नाम पर चलेगा।आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड समारोह के दौरान राहुल गांधी को छठी पंक्ति में बैठने के लिए जगह दिया गया था जिसके बाद कांग्रेस ने इसे बीजेपी की नीच मानसिकता कहा था। कांग्रेस ने बीजेपी पर घमंडी होने के आरोप लगाते हुआ राहुल गांधी का अपमान करने की बात कही है। फिलहाल ये मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है।