लाइव न्यूज़ :

भाजपा का कमलनाथ पर हमला, मध्यप्रदेश को रोतेला नहीं, समस्याओं को दूर करने वाला सीएम चाहिए

By राजेंद्र पाराशर | Updated: June 5, 2019 20:44 IST

मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा कमलनाथ सरकार पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष से लेकर संगठन के वष्ठि नेता सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बिजली, पानी सहित कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा द्वारा सरकार पर लगातार प्रहार किए जा रहे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा द्वारा कमलनाथ सरकार को जुलाई माह में होने वाले मानसून सत्र में जनसमस्याओं को लेकर घेरने की रणनीति तय की गई है. भाजपा की ओर से आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कमलनाथ पर सीधा हमला बोला और उन्हें रोतेला मुख्यमंत्री करार दिया.

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को बिजली, पानी जैसी समस्याओं को लेकर घेरने की रणनीति पर भाजपा सक्रिय है. इस रणनीति के तहत आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को रोतेला मुख्यमंत्री बता दिया है.

मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा कमलनाथ सरकार पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष से लेकर संगठन के वष्ठि नेता सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बिजली, पानी सहित कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा द्वारा सरकार पर लगातार प्रहार किए जा रहे हैं. भाजपा की ओर से आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कमलनाथ पर सीधा हमला बोला और उन्हें रोतेला मुख्यमंत्री करार दिया. झा ने आज ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के आधे से अधिक जिलों में पानी के लिए हाहाकार है. गांव-गांव में अंधकार छा गया है. बेबस मुख्यमंत्री कमलनाथ मोबाइल के रिसीवर को खोलकर अधिकारियों को सुना रहे हैं कि देख लो प्रदेश के क्या हालात है. उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश को रोतेला मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को दूर करने वाला और जिनकी वाणी में हनक और खनक हो उसे वैसे मुख्यमंत्री चाहिए.

झा के अलावा भाजपा नेताओं द्वारा कमलनाथ सरकार पर बिजली, पानी को लेकर पिछले एक सप्ताह से लगातार मोर्चा खोला हुआ है. भाजपा नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार समस्याओं को दूर करने में नाकाम रही है. वहीं भाजपा द्वारा लगातार इस तरह के हमले कर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की जा रही है.

मानसून सत्र में जनसमस्याओं पर घेरने की है भाजपा की रणनीति

भाजपा द्वारा कमलनाथ सरकार को जुलाई माह में होने वाले मानसून सत्र में जनसमस्याओं को लेकर घेरने की रणनीति तय की गई है. इस रणनीति के तहत राज्य के भाजपा नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी कर जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है. भाजपा सत्र में सरकार को बिजली, पानी जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर चुकी है. वहीं कांग्रेस भी इसका जवाब देने की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस द्वारा सत्र के दौरान भाजपा शासनकाल में हुए घोटालें को मुद्दा बनाकर विपक्ष को कटघरे में खड़ा करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है.

शिवराज सरकार के दौरान नहीं हुई लाइन की मेंटनेंस

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नागरिकों से अपील की है कि बिजली कटौती को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से सावधान रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट नहीं है, पर्याप्त बिजली उपलब्ध है. शिवराज सरकार के दौरान लाइन की मेंटेनेंस ना होने के कारण बार-बार बत्ती गुल हो रही है. उन्होंने अपील की है कि सोशल मीडिया से सतर्क रहे. सरकार के पास आर्थिक विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि के विकास और बेरोजगारी दूर करने का रोडमैप तैयार है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया कि मैं और मेरी सरकार पूरे 5 साल सेवा में तत्पर रहेंगे. मैं जो बोलता हूं उसे पूरा करता हूं.

टॅग्स :कमलनाथमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे