सांसद पप्पू यादव के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार, उठाया दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: October 14, 2024 16:29 IST2024-10-14T16:29:21+5:302024-10-14T16:29:24+5:30

निखिल आनंद ने एक्स पर लिखा है कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर चुप्पी साधे रहने वाले बॉलीवुड के नेता-अभिनेता बाबा सिद्दीकी की मौत पर कुछ ज्यादा सक्रिय-बेचैन नजर आ रहे हैं। यह मुंबई के 72 हूरों वाले जन्नत की हकीकत है। 

BJP retaliated on the statement of MP Pappu Yadav, raised the issue of death of Disha Salian and Sushant Singh Rajput | सांसद पप्पू यादव के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार, उठाया दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला

सांसद पप्पू यादव के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार, उठाया दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला

पटना: मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गरमायी सियासत के बीच सांसद पप्पू यादव के द्वारा यह कहे जाने पर कि यह देश है या हिजड़ों की फौज? अगर कानून उन्हें अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खात्मा कर देंगे, पर पलटवार करते हुए भाजपा ने सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा उठा दिया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुस्लिम परस्ती और सामाजिक न्याय को कुंद कर देने की राजनीति ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है। निखिल आनंद ने एक्स पर लिखा है कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर चुप्पी साधे रहने वाले बॉलीवुड के नेता-अभिनेता बाबा सिद्दीकी की मौत पर कुछ ज्यादा सक्रिय-बेचैन नजर आ रहे हैं। यह मुंबई के 72 हूरों वाले जन्नत की हकीकत है। 

उन्होंने आगे लिखा है कि मुंबई में फिल्म-माफियागिरी-अंडरवर्ल्ड-हवाला कारोबारी-ड्रग माफिया, कुछ बड़े व्यवसायी और राजनीतिक लोग के साथ बॉलीवुड के बेबी-बाबा ब्रिगेड, ये सब एक दूसरे से कुछ कम-कुछ ज्यादा जुड़े हुए हैं। अब इसमें कुछ राष्ट्र विरोधी एवं हिंदू विरोधी एंगल भी हैं और कट्टर मुस्लिम परस्ती वाला भाव भी धर्मनिरपेक्षता की आड़ में दबा-छुपा हुआ है। धीरे-धीरे करके परत-दर-परत समय के अंतराल में इसी तरह जब खुलता जाएगा। इस बॉलीवुड वाले जन्नत की हकीकत का देश-दुनिया को भी पता लगेगा। 

निखिल आनंद ने आगे कहा है कि महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में जितने भी गलत-सही काम होते हैं, उनमें विदेश में बैठे दाऊद इब्राहिम जैसे लोग और उनके गुर्गों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संलिप्तता है। बाबा सिद्दीकी की हत्या निश्चित तौर पर सामाजिक-राजनीतिक-धार्मिक कारणों से नहीं हुई है। अब तक की चर्चाओं से जाहिर है यह विशुद्ध रूप से कारोबारी और बड़े रैकेट के बीच पैसा-व्यापार-कारोबार-ताकत से जुड़े आधिपत्य स्थापित करने को लेकर रंजिश में हुई हत्या प्रतीत होती है। 

बता दें कि पटना के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को मौत हुई थी। बांद्रा स्थित घर में वो संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे। वहीं, दिशा सालियान सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं। सुशांत सिंह की मौत से पहले आठ जून को मुंबई के मलाड में 14वीं मंजिल से गिरने से दिशा सालियान की भी मौत हो गई थी। यह दोनों केस काफी चर्चा में रहे थे। तब बॉलीवुड के कई नामी गिरामी सितारों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे।

Web Title: BJP retaliated on the statement of MP Pappu Yadav, raised the issue of death of Disha Salian and Sushant Singh Rajput

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे