भाजपा ने कश्मीर घाटी के सभी पंचों एवं सरपंचों के वास्ते उपयुक्त आवास की मांग करते हुए प्रदर्शन किया
By भाषा | Updated: October 12, 2021 19:20 IST2021-10-12T19:20:44+5:302021-10-12T19:20:44+5:30

भाजपा ने कश्मीर घाटी के सभी पंचों एवं सरपंचों के वास्ते उपयुक्त आवास की मांग करते हुए प्रदर्शन किया
श्रीनगर, 12 अक्टूबर जम्मू कश्मीर प्रदेश भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कश्मीर घाटी में सभी पंचों एवं सरपंचों के लिए सुरक्षित एवं उपयुक्त आवास की मांग करते हुए यहां विरोध मार्च निकाला।
उन्होंने अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए यहां प्रेस एंक्लेव पर प्रदर्शन किया।
कश्मीर के संभागीय प्रशासन की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने कहा कि सभी पंचों एवं सरपंचों को ‘अव्यवस्थित’ आवास देने से उनके लिए निजता के मुद्दे एवं सुरक्षा संबंधी समस्याएं खड़ी हो गयी हैं।
भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ये पंच एवं सरपंच जनता के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए थे न कि कैदी। श्रीनगर में बुक कराये गये 14 होटलों में छह से अधिक नेता साथ रखे गये हैं जो सुरक्षा का स्पष्ट उल्लंघन है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये नेता अपने निजी मकान से बाहर फेंक दिये गये हैं और होटल के कमरों में ‘भेड़ों की झुंड’ की तरह रखे गए हैं। उन्होंने संभागीय प्रशासन एवं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से इन मुद्दों का हल करने की अपील की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।