भाजपा ने तमिलनाडु चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में धर्मांतरण विरोधी कड़े कानून का किया वादा

By भाषा | Updated: March 23, 2021 01:26 IST2021-03-23T01:26:04+5:302021-03-23T01:26:04+5:30

BJP promised stringent anti-conversion law in its manifesto for Tamil Nadu elections | भाजपा ने तमिलनाडु चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में धर्मांतरण विरोधी कड़े कानून का किया वादा

भाजपा ने तमिलनाडु चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में धर्मांतरण विरोधी कड़े कानून का किया वादा

चेन्नई, 22 मार्च भाजपा ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में जबरन या प्रलोभन से धर्मांतरण कराने के खिलाफ कड़ा कानून लाने और अन्य राज्यों में गायों की तस्करी पर प्रतिबंध के अलावा गोवध रोधी कानून लाने का सोमवार को वादा किया।

घोषणा पत्र में कहा गया, ‘‘धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार जबरन धर्मांतरण की तरह नहीं है। राज्य में बल प्रयोग या प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराए जाने को अपराध बनाने के लिए धर्मांतरण विरोधी कड़ा कानून लागू किया जाएगा।’’

इसमें कहा गया है कि राज्य में साम्प्रदायिक हिंसा रोकने के लिए न्यायमूर्ति वेणुगोपाल आयोग की रिपोर्ट में की गई सिफारिशें लागू की जाएंगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।

गडकरी ने कहा कि गोदावरी, कृष्णा, पेन्नार और कावेरी नदियों को जोड़ने की परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP promised stringent anti-conversion law in its manifesto for Tamil Nadu elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे