भाजपा अध्यक्ष नड्डा शनिवार से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

By भाषा | Updated: August 6, 2021 18:35 IST2021-08-06T18:35:09+5:302021-08-06T18:35:09+5:30

BJP President Nadda will be on a two-day visit to Uttar Pradesh from Saturday | भाजपा अध्यक्ष नड्डा शनिवार से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

भाजपा अध्यक्ष नड्डा शनिवार से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

नयी दिल्ली, छह अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक बैठकें करेंगे जिसमें विधायक और सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक शामिल होंगे।

पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया नड्डा आठ अगस्त को आगरा में कोरोना योद्धाओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे। आम तौर पर अग्रिम मोर्चा के स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना योद्धा कहा जाता है।

ज्ञात हो कि कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर विपक्षी दल केंद्र के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगते रहे हैं कि वह महामारी की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल-मई महीने में प्रबंधन में विफल रहे। हालांकि राज्य सरकार दावा करती रही है कि उसने इन चुनौतियों का मजबूती से सामना किया और इस संकट के समाधान में देश में अग्रणी रही।

नड्डा शनिवार को लखनऊ में ब्लॉक और जिला पंचायत प्रमुखों को संबोधित करेंगे। वह पार्टी के विधायकों, सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करेंगे और साथ ही पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ चुनावी तैयारियों पर मंथन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP President Nadda will be on a two-day visit to Uttar Pradesh from Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे