भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक की, मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे

By भाषा | Updated: November 23, 2021 00:50 IST2021-11-23T00:50:36+5:302021-11-23T00:50:36+5:30

BJP President Nadda held a meeting with the leaders of Uttar Pradesh, Chief Minister Yogi was also present | भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक की, मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक की, मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे

लखनऊ, 22 नवंबर उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। सोमवार देर रात हुई बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की मौजूदगी में यहां पार्टी मुख्यालय में प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक रात साढ़े आठ बजे शुरू हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए गहन चर्चा की।

हालांकि, बैठक के ब्योरे की जानकारी नहीं मिल सकी है। यह बैठक साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक चली।

प्रदेश भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शामिल होने वालों में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (उप्र चुनाव के भाजपा प्रभारी), भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा शामिल हुए।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि भजपा के प्रदेश प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश भाजपा (संगठन) के महासचिव सुनील बंसल और अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP President Nadda held a meeting with the leaders of Uttar Pradesh, Chief Minister Yogi was also present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे