भाजपा ने सरकार के प्रोत्साहन पैकेज की सराहना की, कहा: अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:00 IST2021-06-28T21:00:30+5:302021-06-28T21:00:30+5:30

BJP praised the government's stimulus package, said: economy will get a boost | भाजपा ने सरकार के प्रोत्साहन पैकेज की सराहना की, कहा: अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा

भाजपा ने सरकार के प्रोत्साहन पैकेज की सराहना की, कहा: अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा

नयी दिल्ली, 28 जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित प्रोत्साहन पैकेज की सराहना करते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार पैदा होंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों के प्रति संवेदनशील है और हमेशा उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन पैकेज से रोजगार बढेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कोविड- 19 की दूसरी लहर से प्रभावित अर्थव्यवस्था में स्वास्थ्य, एमएसएमई, पर्यटन, निर्यात क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों को सहारा देने के लिये कुल मिलाकर 6,28,993 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की।

वित्त मंत्री ने कोविड महामारी से दबाव में आये स्वास्थ्य ढांचा सहित अन्य क्षेत्रों के लिये एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये की रिण गारंटी योजना की घोषणा की। वहीं पिछले साल मई में आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत घोषित की गई आपात रिण गारंटी योजना का आकार 1.50 लाख करोड़ रुपये बढ़ाकर 4.50 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस योजना के तहत गारंटी और रिण सीमा को मौजूदा बकाये के 20 प्रतिशत के स्तर से आगे बढ़ाने का भी प्रस्ताव है।

भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने पैकेज में शामिल विभिन्न उपायों का हवाला देते हुए इसे अर्थव्यवस्था में नयी जान डालने के लिए "बूस्टर खुराक" बताया। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी "भारत के विकास इंजन को अगले गियर में डाल रहे हैं।’’

पार्टी प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि यह समय से उठाया गया कदम है और उन क्षेत्रों पर केंद्रित है जो पिछले पैकेज में छूट गए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर भी ध्यान दिया है। यह कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की स्थिति में इस क्षेत्र को अतिरिक्त तरलता प्रदान करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP praised the government's stimulus package, said: economy will get a boost

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे