भाजपा संसदीय दल की बैठक आंबेडकर सेंटर में होगी
By भाषा | Updated: December 6, 2021 22:42 IST2021-12-06T22:42:34+5:302021-12-06T22:42:34+5:30

भाजपा संसदीय दल की बैठक आंबेडकर सेंटर में होगी
नयी दिल्ली, छह दिसंबर भाजपा मंगलवार को अपने संसदीय दल की बैठक आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में करेगी। पहले ये बैठक संसद भवन परिसर में होनी प्रस्तावित थी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ऑडिटोरियम में जारी मरम्मत कार्य के चलते बैठक स्थल बदलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, चुने गए नए बैठक स्थल का अपना महत्व है क्योंकि यह केंद्र दलित दिग्गज बी. आर. आंबेडकर के नाम पर है जिनकी सोमवार को पुण्यतिथि रही।
संसद सत्र के दौरान आमतौर पर हर मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक होती है। हालांकि, पिछले सप्ताह बैठक नहीं हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।