भाजपा ने गोवा में शादी से पहले परामर्श पर सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई
By भाषा | Updated: June 3, 2021 16:29 IST2021-06-03T16:29:11+5:302021-06-03T16:29:11+5:30

भाजपा ने गोवा में शादी से पहले परामर्श पर सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई
पणजी, तीन जून भाजपा ने गोवा में शादी से पहले परामर्श को अनिवार्य बनाने के राज्य सरकार के फैसले पर बृहस्पतिवार को आपत्ति जताते हुए कहा कि इस कदम से शादी करने वाले लोगों के लिए ‘‘बाधाएं’’ उत्पन्न होंगी।
राज्य के विधि मंत्री निलेश काब्राल ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि हाल फिलहाल में ‘‘जल्द ही तलाक’’ लेने के बढ़ते मामलों पर विचार करते हुए राज्य में शादी से पहले परामर्श को अनिवार्य बनाया जाएगा।
मंत्री ने दावा किया था कि तलाक के कई मामले शादी के छह महीने से एक साल होने के बीच सामने आए और धार्मिक संस्थान परामर्श योजना लेकर आ सकते हैं।
भाजपा नेता सदानंद तनावडे ने कहा, ‘‘हम (भाजपा) शादी से पहले परामर्श के विचार का विरोध करते हैं। पार्टी ने इस मुद्दे को पहले ही मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया है। शादी से पहले परामर्श की प्रक्रिया से शादी करने वाले लोगों के लिए बाधाएं पैदा होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।