BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय किया साफ, राम मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश लाने पर नहीं कोई विचार

By भाषा | Updated: December 2, 2018 13:44 IST2018-12-02T13:44:47+5:302018-12-02T13:44:47+5:30

विजयवर्गीय ने बताया, "अगर लोगों की आकांक्षाएं बढ़ती रहीं, तो सरकार को इस पर (अध्यादेश लाने या न लाने पर) फैसला लेना होगा। लेकिन फिलहाल हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं।" 

bjp not think of bringing ordinance for building Ram temple says Kailash Vijayvargiya | BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय किया साफ, राम मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश लाने पर नहीं कोई विचार

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय किया साफ, राम मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश लाने पर नहीं कोई विचार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि उनकी पार्टी फिलहाल अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने के बारे में विचार नहीं कर रही है। विजयवर्गीय ने हालांकि कहा कि भाजपा ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर सकती है क्योंकि किसी और में ऐसा करने का दम नहीं है।

उनके मुताबिक, मंदिर के मुद्दे ने भाजपा को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाया है क्योंकि विपक्ष इस मसले का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों को डराने और वोटों के ध्रुवीकरण के लिए कर रहा है।

उन्होंने कहा,"हम अदालत से एक बार फिर इस मसले पर फैसला सुनाने की अपील करेंगे। जब तक मामला अदालत में है, हमें जल्दबाजी न करते हुए उसे फैसले के लिए उचित समय देना चाहिए। 

विजयवर्गीय ने बताया, "अगर लोगों की आकांक्षाएं बढ़ती रहीं, तो सरकार को इस पर (अध्यादेश लाने या न लाने पर) फैसला लेना होगा। लेकिन फिलहाल हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं।" 

विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और शिवसेना की ओर से अध्यादेश लाने की बढ़ती मांग पर विजयवर्गीय ने फिर दोहराया कि उन्हें जल्द फैसले की अपील लेकर अदालत के पास जाना चाहिए। विजयवर्गीय ने विपक्ष के इन आरोप को खारिज किया कि भाजपा चुनावों से पहले राम मंदिर मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश में जुटी है। 

उन्होंने कहा, "इस मुद्दे को भाजपा ने नहीं बल्कि संतों और दूसरे संगठनों ने उठाया है। पार्टी कभी राम मंदिर मुद्दे को लेकर चुनावों में नहीं उतरी। हमारा एजेंडा हमेशा 'सबका साथ सबका विकास' रहा है।" 

English summary :
Bharatiya Janata Party (BJP) National Secretary General Kailash Vijayvargiya has said that his party is not currently contemplating to bring an ordinance for construction of Ram Temple at the disputed site in Ayodhya. Kailash Vijayvargiya however said that BJP can build a Ram temple in Ayodhya.


Web Title: bjp not think of bringing ordinance for building Ram temple says Kailash Vijayvargiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे