लोकसभा में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे के बाद शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा सांसद ने कहा- 'जय हिंदू राष्ट्र'

By रुस्तम राणा | Published: June 25, 2024 05:33 PM2024-06-25T17:33:55+5:302024-06-25T17:43:32+5:30

इंडिया ब्लॉक के सदस्यों ने बरेली से भाजपा सांसद के 'जय हिंदू राष्ट्र' का कड़ा विरोध किया और कहा कि यह भारत के संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ है।

BJP MP's ‘Jai Hindu Rashtra’ during oath-taking ceremony in Lok Sabha; triggers controversy | लोकसभा में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे के बाद शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा सांसद ने कहा- 'जय हिंदू राष्ट्र'

लोकसभा में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे के बाद शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा सांसद ने कहा- 'जय हिंदू राष्ट्र'

नई दिल्ली: लोकसभा में उस समय हंगामा मच गया जब बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने अपनी शपथ के अंत में ‘जय हिंदू राष्ट्र’ कहा। गौरतलब है कि ऐसा तब हुआ जब एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेते समय ‘जय फिलिस्तीन’ कहा।

इंडिया ब्लॉक के सदस्यों ने बरेली से भाजपा सांसद के 'जय हिंदू राष्ट्र' का कड़ा विरोध किया और कहा कि यह भारत के संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ है। ओवैसी ने कहा, "अन्य सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं... मैंने कहा 'जय भीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन'। यह गलत कैसे है? मुझे संविधान का प्रावधान बताएं? आपको भी सुनना चाहिए कि दूसरों ने क्या कहा। मैंने वही कहा जो मुझे कहना था। महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में क्या कहा था, पढ़िए।"

इसी प्रकार टीवी सीरियल 'रामायण' में प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता और मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने जय श्री राम का नारा लगाया। हालांकि गोविल ने संस्कृत में शपथ लेकर एक विशेष छाप छोड़ी। उनके संस्कृत में शपथ लेने के बाद सदन में 'जय श्री राम' के नारे गूंज उठे. इसके तुरंत बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद के समर्थकों ने 'जय अवधेश' के नारे लगाए, जिससे सदन का माहौल और अधिक जीवंत हो गया।

Web Title: BJP MP's ‘Jai Hindu Rashtra’ during oath-taking ceremony in Lok Sabha; triggers controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे