बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा-पहले की तुलना में इस बार ईद पर कश्मीर में शांति का माहौल

By स्वाति सिंह | Updated: August 11, 2019 14:52 IST2019-08-11T14:52:41+5:302019-08-11T14:52:41+5:30

जम्मू-कश्मीर पर राहुल गांधी का बयान पर जितेंद्र सिंह ने कहा 'यह जो जम्मू-कश्मीर पर निर्णय लिया गया है। यह ना तो राहुल गांधी पसंद आएगा और ना ही उनके सहयोगियों को क्योंकि वे वास्तव में वे अनिश्चितता और भय के माहौल में पनपे हैं।'

BJP MP Jitendra Singh said - compared to earlier this time on Eid, the atmosphere of peace in Kashmir | बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा-पहले की तुलना में इस बार ईद पर कश्मीर में शांति का माहौल

जितेंद्र सिंह ने कहा 'कश्मीर में आम आदमी अनुच्छेद 370 के हटाए जाने का आनंद ले रहा है।

Highlightsशुक्रवार को कई दिनों तक अपने घर तक सीमित रहने के बाद कश्मीर के लोगों ने अपनी नजदीकी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की।अधिकारियों ने कहा कि नमाज के लिये प्रतिबंधों में ढील दी गई थी।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि इस बार ईद के मौके पर पहले की तुलना में कश्मीर में शांति का माहौल है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जितेंद्र सिंह ने कहा 'कश्मीर में आम आदमी अनुच्छेद 370 के हटाए जाने का आनंद ले रहा है। जहां भी धारा 144 लागू की गई थी, उसे बंद किया जा रहा है।' उन्होंने आगे कहा कि इस बार ईद की पूर्व संध्या को अन्य साल और अवसरों की तुलना में शांति का माहौल अधिक है।

जम्मू-कश्मीर पर राहुल गांधी का बयान पर जितेंद्र सिंह ने कहा 'यह जो जम्मू-कश्मीर पर निर्णय लिया गया है। यह ना तो राहुल गांधी पसंद आएगा और ना ही उनके सहयोगियों को क्योंकि वे वास्तव में वे अनिश्चितता और भय के माहौल में पनपे हैं।'

शुक्रवार को कई दिनों तक अपने घर तक सीमित रहने के बाद कश्मीर के लोगों ने अपनी नजदीकी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की। अधिकारियों ने कहा कि नमाज के लिये प्रतिबंधों में ढील दी गई थी। अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर में पथराव की मामूली घटना को छोड़कर घाटी में शांति रही। 

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गए थे। लोगों को शुक्रवार को करीबी मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिये घरों से निकलने की इजाजत थी। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर शहर और दक्षिण कश्मीर में अब तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिलने को देखते हुए अभी कश्मीर में स्थिति सामान्य है। 
 

Web Title: BJP MP Jitendra Singh said - compared to earlier this time on Eid, the atmosphere of peace in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे