बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा-पहले की तुलना में इस बार ईद पर कश्मीर में शांति का माहौल
By स्वाति सिंह | Updated: August 11, 2019 14:52 IST2019-08-11T14:52:41+5:302019-08-11T14:52:41+5:30
जम्मू-कश्मीर पर राहुल गांधी का बयान पर जितेंद्र सिंह ने कहा 'यह जो जम्मू-कश्मीर पर निर्णय लिया गया है। यह ना तो राहुल गांधी पसंद आएगा और ना ही उनके सहयोगियों को क्योंकि वे वास्तव में वे अनिश्चितता और भय के माहौल में पनपे हैं।'

जितेंद्र सिंह ने कहा 'कश्मीर में आम आदमी अनुच्छेद 370 के हटाए जाने का आनंद ले रहा है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि इस बार ईद के मौके पर पहले की तुलना में कश्मीर में शांति का माहौल है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जितेंद्र सिंह ने कहा 'कश्मीर में आम आदमी अनुच्छेद 370 के हटाए जाने का आनंद ले रहा है। जहां भी धारा 144 लागू की गई थी, उसे बंद किया जा रहा है।' उन्होंने आगे कहा कि इस बार ईद की पूर्व संध्या को अन्य साल और अवसरों की तुलना में शांति का माहौल अधिक है।
जम्मू-कश्मीर पर राहुल गांधी का बयान पर जितेंद्र सिंह ने कहा 'यह जो जम्मू-कश्मीर पर निर्णय लिया गया है। यह ना तो राहुल गांधी पसंद आएगा और ना ही उनके सहयोगियों को क्योंकि वे वास्तव में वे अनिश्चितता और भय के माहौल में पनपे हैं।'
शुक्रवार को कई दिनों तक अपने घर तक सीमित रहने के बाद कश्मीर के लोगों ने अपनी नजदीकी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की। अधिकारियों ने कहा कि नमाज के लिये प्रतिबंधों में ढील दी गई थी। अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर में पथराव की मामूली घटना को छोड़कर घाटी में शांति रही।
Union Minister Dr Jitendra Singh: Common man in Kashmir is rejoicing abrogation of Art370. Wherever Section 144 was imposed, it is being taken off. On the eve of Eid, there is much more atmosphere of peace this time compared to several other occasions of Eid in the years gone by. pic.twitter.com/pllsCqc6Si
— ANI (@ANI) August 11, 2019
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गए थे। लोगों को शुक्रवार को करीबी मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिये घरों से निकलने की इजाजत थी। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर शहर और दक्षिण कश्मीर में अब तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिलने को देखते हुए अभी कश्मीर में स्थिति सामान्य है।