भतीजे को बचाने के लिए पीएम मोदी से शपथ समारोह में जा रही हैं ममता: BJP सांसद अर्जुन सिंह

By स्वाति सिंह | Published: May 29, 2019 10:49 AM2019-05-29T10:49:59+5:302019-05-29T10:49:59+5:30

ममता बनर्जी के भतीजे पर थाई एयरवेज के विमान में 16 मार्च को बैंकाक से नरूला के कोलकाता हवाईअड्डे पर पहुंचने पर उनके बैग की जांच से सीमाशुल्क अधिकारियों को कथित रूप से जानबूझकर रोकने का मामला दर्ज है।

BJP MP Arjun Singh says, Mamata Banerjee attend PM Modi's swearing ceremony to save her nephew | भतीजे को बचाने के लिए पीएम मोदी से शपथ समारोह में जा रही हैं ममता: BJP सांसद अर्जुन सिंह

भाटपाड़ा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस से चार बार विधायक रहे सिंह 14 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए थे

Highlightsतृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे बनर्जी ने उन खबरों को खारिज किया थाबैंकॉक से शहर लौटने पर उनकी पत्नी के सामान से दो किलो सोना जब्त किया गया था।

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा 'ममता सिर्फ अपने भतीजे को बचाने के लिए पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल हो रही हैं।'

बता दें कि ममता बनर्जी के भतीजे पर थाई एयरवेज के विमान में 16 मार्च को बैंकाक से नरूला के कोलकाता हवाईअड्डे पर पहुंचने पर उनके बैग की जांच से सीमाशुल्क अधिकारियों को कथित रूप से जानबूझकर रोकने का मामला दर्ज है। बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि बनर्जी की पत्नी ने 16 मार्च को थाई एयरवेज की उड़ान से एक अन्य महिला के साथ शहर पहुंचने पर सीमा शुल्क अधिकारियों को अपने सामान की जांच करने से रोका था।


तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे बनर्जी ने उन खबरों को खारिज किया था कि बैंकॉक से शहर लौटने पर उनकी पत्नी के सामान से दो किलो सोना जब्त किया गया था। उन्होंने इन खबरों को “निराधार और राजनीति से प्रेरित” बताया था और कहा कि उनकी पत्नी के पास “दो ग्राम सोना भी नहीं था” और न ही उनके सामान में ऐसी कोई चीज थी जिसपर शुल्क लगता।

भाटपाड़ा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस से चार बार विधायक रहे सिंह 14 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए थे क्योंकि वह बैरकपुर से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। बीजेपी ने उन्हें बैरकपुर से टिकट दिया, जहां उन्हें जीत मिली। सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा के 34 सदस्यीय नगर निकाय में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। सिंह 2010 से इस पद पर आसीन थे। सिंह बैरकपुर सीट से तृणमूल के दो बार के सांसद दिनेश त्रिवेदी के खिलाफ मैदान में उतरे थे।

Web Title: BJP MP Arjun Singh says, Mamata Banerjee attend PM Modi's swearing ceremony to save her nephew



Keep yourself updated with updates on tags">टॅग्स :"West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.