भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े का ट्विटर पर बड़ा आरोप, कहा- पोस्ट डिलीट नहीं करने पर ट्विटर हैंडल किया गया ब्लॉक

By भाषा | Updated: April 26, 2020 18:45 IST2020-04-26T18:44:46+5:302020-04-26T18:45:11+5:30

अनंत कुमार हेगड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर के खिलाफ शनिवार को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि यह संस्थान कई भारत समर्थक ट्विटर अकाउंट को चुनिंदा रूप से निशाना बना रही है, उन्हें निलंबित कर रही है या ब्लॉक कर रही है।

BJP MP Anant Kumar Hegde's big charge on Twitter, said - Twitter handled block for deleting post | भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े का ट्विटर पर बड़ा आरोप, कहा- पोस्ट डिलीट नहीं करने पर ट्विटर हैंडल किया गया ब्लॉक

सांसद अनंत कुमार हेगड़े

Highlightsअनंत कुमार हेगड़े ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ ट्विटर हैंडल अपने आर्थिक हितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं। अनंत कुमार हेगड़े ने इस संबंध में ट्विटर के खिलाफ जांच की मांग की।  

बेंगलुरु: भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने रविवार को कहा कि उनका ट्विटर हैंडल ब्लॉक कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ‘‘भारत विरोधी रुख’’ अपनाने तथा ‘‘पूर्वाग्रह से ग्रस्त इरादों से’’ काम करने का आरोप लगाया है। उत्तर कन्नड़ से सांसद हेगड़े ने कंपनी के ‘‘डिजिटल उपनिवेशवाद’’ के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।

हेगड़े ने रविवार को फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा कि उन्होंने एक खालिस्तान समर्थक और ‘‘भारत में तबलीगी जमात की मुहिम के छिपे एजेंडे’’ को आड़े हाथों लिया था। हेगड़े ने कहा कि खालिस्तान के गठन के माध्यम से पंजाब की आजादी की वकालत करने वाले गुरुपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह को 20 अप्रैल को पत्र लिखा था। सांसद ने पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘मेरे इन दो बड़े कदमों के परिणामस्वरूप ट्विटर इंडिया ने 24 अप्रैल, 2020 को मेरा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया।’’ उन्होंने ट्विटर से आया वह संदेश भी साझा किया जिसमें उनसे उन ट्वीट को डिलीट करने को कहा गया जो कथित तौर पर उसके नियमों का उल्लंघन करते हैं।

संदेश में ट्विटर ने यह भी कहा कि यदि उन्हें ऐसा लगता है कि कंपनी से इसमें कहीं कोई गलती हुई है तो वह इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं। हेगड़े ने कहा कि वह ट्वीट डिलीट नहीं करेंगे ‘‘क्योंकि यह एक धर्म की आड़ में किए जा रहे गलत काम को सामने लाने के लिए है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निस्संदेह मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं लेकिन एक भारतीय होने के नाते मैं किसी व्यक्ति या संगठन को नफरत फैलाने या राष्ट्र विरोधी अथवा असामाजिक गतिविधि में शामिल होने के लिए लोगों को उकसाने की इजाजत नहीं दूंगा। मैं अपने बयान पर कायम हूं और इसका मजबूती के साथ बचाव करूंगा।’’

हेगड़े ने प्रधानमंत्री को ट्विटर के खिलाफ शनिवार को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कई राष्ट्रीय हैंडल, भारत समर्थक हैंडलों को चुनिंदा रूप से निशाना बना रही है, उन्हें निलंबित कर रही है या ब्लॉक कर रही है। यह बीते कुछ महीनों से किया जा रहा है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट बिना किसी पूर्व सूचना के निलंबित कर दिए गए। हेगड़े ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ ट्विटर हैंडल अपने आर्थिक हितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में ट्विटर के खिलाफ जांच की मांग की।  

Web Title: BJP MP Anant Kumar Hegde's big charge on Twitter, said - Twitter handled block for deleting post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे