पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की मांग कर रहे भाजपा विधायकों का केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन

By भाषा | Updated: November 8, 2021 16:12 IST2021-11-08T16:12:47+5:302021-11-08T16:12:47+5:30

BJP MLAs protesting outside Kejriwal's residence demanding reduction in VAT on petrol and diesel | पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की मांग कर रहे भाजपा विधायकों का केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की मांग कर रहे भाजपा विधायकों का केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन

नयी दिल्ली, आठ नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधायकों ने पेट्रोल एवं डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) घटाने की मांग करते हुए सोमवार को यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया।

केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए तीन नवंबर को पेट्रोल पर पांच रूपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 10 रूपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की थी।

गुप्ता ने कहा, ‘‘ हम पेट्रोल एवं डीजल पर वैट में कटौती की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपने यहां आये हैं लेकिन हमें पता चला कि मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार अभियान के लिए अन्य राज्यों के दौरे पर हैं। यदि अन्य राज्य वैट घटा सकते हैं तो दिल्ली सरकार क्यों नहीं ऐसा कर सकती ?’’

उन्होंने केजरीवाल पर ‘ विशुद्ध रूप से सत्ता की राजनीति करने एवं दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं’ करने का आरोप लगाया।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा था कि आप सरकार उन कदमों पर गौर कर रही है जिनसे वह पेट्रोल एवं डीजल के ऊंचे दामों से लोगों को अधिक राहत पहुंचा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLAs protesting outside Kejriwal's residence demanding reduction in VAT on petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे