भाजपा विधायकों ने बीएसएफ के खिलाफ 'अपमानजनक' शब्दों के इस्तेमाल व प्रस्ताव पर माफी मांगी

By भाषा | Updated: November 18, 2021 20:52 IST2021-11-18T20:52:10+5:302021-11-18T20:52:10+5:30

BJP MLAs apologize for use of 'derogatory' words and proposal against BSF | भाजपा विधायकों ने बीएसएफ के खिलाफ 'अपमानजनक' शब्दों के इस्तेमाल व प्रस्ताव पर माफी मांगी

भाजपा विधायकों ने बीएसएफ के खिलाफ 'अपमानजनक' शब्दों के इस्तेमाल व प्रस्ताव पर माफी मांगी

कोलकाता, 18 नवंबर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कटुता बृहस्पतिवार को बढ़ गयी जब बीएसएफ के खिलाफ की गई "अपमानजनक टिप्पणी" और उसके अधिकार क्षेत्र को बढ़ाए जाने के विरोध में विधानसभा से प्रस्ताव पारित होने को लेकर माफी मांगने के लिए शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां बल के कार्यालय का दौरा किया।

तृणमूल ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अपने "मुखौटा संगठन" में बदलने की कोशिश कर रही है। सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक उदयन गुहा ने हाल ही में बीएसएफ पर सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी की आड़ में "महिलाओं को अनुचित तरीके से छूने" का आरोप लगाया था।

अधिकारी और भाजपा के कई विधायकों ने शाम में न्यूटाउन इलाके में स्थित बीएसएफ के दक्षिण बंगाल मुख्यालय का दौरा किया और बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारी ने बैठक के बाद कहा, “हमने विधानसभा में उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के साथ ही राज्य में बल के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के खिलाफ तृणमूल विधायकों द्वारा पारित प्रस्ताव को लेकर बल के कर्मियों से माफी मांगने के लिए बीएसएफ कार्यालय का दौरा किया। हमने सोचा कि उसी विधानसभा के विधायक के रूप में, यह जरूरी है कि हम उनकी ओर से माफी मांगें। ”

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल नेताओं के मन में देश के सुरक्षा बलों के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने भाजपा विधायकों के दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘भाजपा के नेतागण अपने राजनीतिक हितों की सेवा के लिए बीएसएफ को "मोहरे" के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा बीएसएफ कार्यालय को अपने मुखौटा संगठन में बदलने की कोशिश कर रही है, जैसा उसने अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ किया है। हम सुरक्षा बलों के राजनीतिकरण के ऐसे प्रयासों की निंदा करते हैं। हमारे मन में बीएसएफ के प्रति काफी सम्मान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLAs apologize for use of 'derogatory' words and proposal against BSF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे