भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिख पुलिस पर पशु तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 13:25 IST2021-07-01T13:25:49+5:302021-07-01T13:25:49+5:30

BJP MLA writes letter to Chief Minister Yogi accusing police of collusion with animal smugglers | भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिख पुलिस पर पशु तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया

भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिख पुलिस पर पशु तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया

सम्भल (उत्तर प्रदेश), एक जुलाई सम्भल जिले के गुन्नौर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अजीत सिंह यादव उर्फ राजू ने जिला पुलिस पर पशु तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

यादव ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी और जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उनके क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘पशु चोर इतने बेखौफ हैं जिससे अंदाजा होता है कि उनकी स्थानीय पुलिस से सांठगांठ है।’’

उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि पशु चोरी की घटनाओं पर फौरन कार्रवाई करें लेकिन जब कोई पीड़ित थाने जाता है तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जाती और उसे थाने से भगा दिया जाता है।

विधायक ने पत्र में मांग की कि ऐसा करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए तथा उनका तबादला और निलंबन किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLA writes letter to Chief Minister Yogi accusing police of collusion with animal smugglers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे