लोनी में मुर्गा नहीं बिकेगा, जाओ दिल्ली में बेचो, बीजेपी विधायक नंदकिशोर ने दुकानदारों को दी धमकी- भाग जाओ वरना...

By अनिल शर्मा | Updated: December 28, 2021 14:06 IST2021-12-28T13:48:09+5:302021-12-28T14:06:46+5:30

नंदिकिशोर हिदायत देते हुए कहते हैं, 'एक भी मुर्गे की दुकान कल से नहीं दिखनी चाहिए। उठाओ यहां से और दिल्ली में जाकर बेचो। लोनी में मुर्गा नहीं बिकेगा, दिल्ली में बेचो।'

bjp mla nandkishore threatens the meat shopkeepers loni me murga nahin bikega dilli me jakr becho | लोनी में मुर्गा नहीं बिकेगा, जाओ दिल्ली में बेचो, बीजेपी विधायक नंदकिशोर ने दुकानदारों को दी धमकी- भाग जाओ वरना...

लोनी में मुर्गा नहीं बिकेगा, जाओ दिल्ली में बेचो, बीजेपी विधायक नंदकिशोर ने दुकानदारों को दी धमकी- भाग जाओ वरना...

Highlightsलोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चिकन विक्रेताओं को दुकान बंद करने की धमकी दी बीजेपी विधायक वीडियो में कह रहे हैं, यहां से भाग जाओ वरना जेल में चले जाओगे जमानत भी नहीं होगी

गाजियाबादः यहां के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह चिकन विक्रेताओं से दुकान बंद करने और दिल्ली में जाकर मुर्गे बेचने की हिदायत दे रहे हैं। वे दुकानदारों से कह रहे हैं कि यहां कल से दुकान नहीं दिखना चाहिए नहीं तो जेल चले जाओगे और फिर जमानत भी नहीं होगी।

न्यूज 24 चैनल के ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर दुकानदारों को धमकी देते नजर आ रहे हैं। वे कहते सुनाई दे रह हैं, 'सुनो, यहां से भाग जाओ नहीं तो जेल चले जाओगे। जमानत भी नहीं होगी किसी कीमत पर। ये सब गैरकानूनी है।' 

नंदिकिशोर आगे हिदायत देते हुए कहते हैं, 'एक भी मुर्गे की दुकान कल से नहीं दिखनी चाहिए। उठाओ यहां से और दिल्ली में जाकर बेचो। लोनी में मुर्गा नहीं बिकेगा, दिल्ली में बेचो।'

बीजेपी विधायक आगे कहते हैं, 'लोग निकलते भी नहीं होंगे यहां से। पास खड़े लोगों से नंदकिशोर पूछते हैं, बदबू नहीं आती आपलोगों को? वे हामी भरते हैं जिसके बाद विधायक कहते हैं, तो ऐसे नहीं चलेगा। ये बिल्कुल नहीं होगा। आप बंद करो और लेकर जाओ।'

बीजेपी विधायक के इस वीडियो पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा, बात अब समझ में आने लगी हम राम नाम पर वोट देते गए आस्था में बहते गए और बीजेपी ने गुंडों की एक बड़ी जमात देश में ख़डी कर दी है जिससे समाज राष्ट्र हिन्दू मुस्लिम और रोजगार और किसान मजदूर और आजादी के शहीदो को खतरा पैदा हो गया है देश के संसाधन लोकतंत्र सनातन धर्म सब खतरे में आ गए है। 

एक अन्य ने लिखा, जब चार साल नेता जी ने कुछ ना किया हो, तो आखिरी वक्त पे हिंदू मुस्लिम ही काम आएगा। जनता अंधी नही है, उसने दर्द झेला है, उसको सब याद है। बीजेपी से सिर्फ बर्बादी है। एक ने लिखा, अगर कोई मुस्लिम ऐसा करेगा तो क्या होगा ये मुस्लिम की इंसानियत है के वो भाई चारा से रहा है.! इसके साथ एक ने लिखा, यह सारे घर गैर लाइसेंसी है इनके खिलाफ पशु हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।

Web Title: bjp mla nandkishore threatens the meat shopkeepers loni me murga nahin bikega dilli me jakr becho

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे