नवरात्रि, गणेश उत्सव पर पाबंदियां लगीं लेकिन जुमे की नमाज पर नहीं; भाजपा विधायक ने शिवसेना पर साधा निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2021 07:58 IST2021-12-25T07:49:19+5:302021-12-25T07:58:55+5:30

लोढ़ा ने राज्य के गृह विभाग की अनुपूरक मांगों पर चर्चा के दौरान ये बातें कहीं। मुंबई भाजपा अध्यक्ष लोढ़ा ने दावा किया कि नवरात्रि और गणेश उत्सव साल में एक बार आते हैं, लेकिन हर शुक्रवार को नमाज होती है...

bjp mla mangal prabhat lodha said there were restrictions on navratri ganesh festival but not on friday prayers | नवरात्रि, गणेश उत्सव पर पाबंदियां लगीं लेकिन जुमे की नमाज पर नहीं; भाजपा विधायक ने शिवसेना पर साधा निशाना

नवरात्रि, गणेश उत्सव पर पाबंदियां लगीं लेकिन जुमे की नमाज पर नहीं; भाजपा विधायक ने शिवसेना पर साधा निशाना

Highlightsमंगल प्रभात लोढ़ा ने राज्य के गृह विभाग की अनुपूरक मांगों पर चर्चा के दौरान ये बातें कहींमुंबई भाजपा अध्यक्ष लोढ़ा ने दावा किया कि नवरात्रि और गणेश उत्सव साल में एक बार आते हैं, लेकिन नमाज हर शुक्रवार को पढ़ा जाता है

मुंबईः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा में दावा किया कि राज्य में नवरात्रि और गणेश उत्सव के दौरान कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंध लगाए गए, लेकिन जुमे की नमाज को पाबंदियों से दूर रखा गया। उन्होंने ये भी कहा कि जो हिंदु हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा।

लोढ़ा ने राज्य के गृह विभाग की अनुपूरक मांगों पर चर्चा के दौरान ये बातें कहीं। मुंबई भाजपा अध्यक्ष लोढ़ा ने दावा किया कि नवरात्रि और गणेश उत्सव साल में एक बार आते हैं, लेकिन हर शुक्रवार को नमाज होती है, जिसके लिए कोई पाबंदी नहीं थी। उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि रूढ़िवादी हिंदू संगठन सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वालों ने मुस्लिम संगठन रजा अकादमी के बारे में चुप्पी क्यों साध ली। 

मंगल प्रभात ने आगे कहा कि बॉम्ब स्फोट में मुंबईकरों के चिथड़े जिस आतंकवादी ने उड़ाए, उसकी फांसी रोकने के लिए, राष्ट्रपति को पत्र लिखने वाले विधायक आज भी महाराष्ट्र की विधानसभा में बैठते हैं, यह खेदजनक बात है।

Web Title: bjp mla mangal prabhat lodha said there were restrictions on navratri ganesh festival but not on friday prayers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे