दुष्कर्म के आरोपों में घिरे बीजेपी विधायक महेश नेगी, FIR दर्ज, पार्टी ने कहा- आरोप साबित हुआ तो होगी कार्रवाई

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 20, 2020 17:29 IST2020-08-20T17:21:42+5:302020-08-20T17:29:29+5:30

उत्तराखंड के बीजेपी विधायक महेश नेगी पर हाल ही में एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने यह भी दावा किया है कि विधायक से उसकी एक बच्ची भी है और उसका डीएनए टेस्ट कर सत्यता का पता लगाया जा सकता है।

BJP MLA Mahesh Negi Sexual Harassment case police filed FIR bjp says if proved will take action | दुष्कर्म के आरोपों में घिरे बीजेपी विधायक महेश नेगी, FIR दर्ज, पार्टी ने कहा- आरोप साबित हुआ तो होगी कार्रवाई

दुष्कर्म के आरोपों में घिरे बीजेपी विधायक महेश नेगी, FIR दर्ज, पार्टी ने कहा- आरोप साबित हुआ तो होगी कार्रवाई

Highlightsविधायक की पत्नी रीता नेगी ने भी महिला पर अपने पति को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी मामले को गंभीर बताते हुए आरोप लगाने वाली महिला की बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है।

देहरादून: उत्तराखंड में सत्ताधारी बीजेपी के विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है। महिला ने देहरादून नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने में दी अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि विधायक ने साल 2016 से उसके साथ नैनीताल, दिल्ली, मसूरी तथा देहरादून आदि अलग—अलग स्थानों पर कथित तौर पर दुष्कर्म किया है। महिला ने दावा किया कि विधायक से उसकी एक बच्ची भी है और उसका डीएनए टेस्ट कर सत्यता का पता लगाया जा सकता है। महिला ने कहा है कि वह अपनी मां की बीमारी के इलाज के सिलसिले में विधायक से मिली थी।

इस मामले पर अब उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा है कि पहले विधायक की पत्नी ने शिकायत दर्ज करवाई कि मेरे पति से 5 करोड़ रुपये फिरौती मांगी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अगर MLA दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

मामले पर देहरादून के SSP अरुण मोहन जोशी ने कहा है, मामले में FIR रजिस्टर हो गई है जांच जारी है। जो भी फैक्ट्स सामने आ रहे हैं, जिन भी आरोपों में सत्यता पाई जाएगी उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। 

BJP विधायक की पत्नी ने महिला पर दर्ज किया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा

महिला के आरोप लगाने से पहले विधायक की पत्नी रीता नेगी ने भी महिला पर अपने पति को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है। रीता ने आरोप लगाया है कि महिला उनके पति को बदनाम कर रही है। विधायक की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि महिला और उसका परिवार उनके पति को ब्लैकमेल कर पांच करोड़ रुपये मांग रहा है ।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच शुरू कर दी गयी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी मामले को गंभीर बताते हुए आरोप लगाने वाली महिला की बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है और कहा है कि इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा, ' यह विषय बहुत गंभीर है कि एक विधायक पर एक महिला शारीरिक शोषण का आरोप लगा रही है और इस दरम्यान एक बच्ची का भी जन्म हुआ है। बच्ची का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए जिससे मामले की तह तक पहुंचा जा सके।' 

Web Title: BJP MLA Mahesh Negi Sexual Harassment case police filed FIR bjp says if proved will take action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे