प्रधानमंत्री मोदी से मिले तमिलनाडु के भाजपा विधायक

By भाषा | Updated: July 3, 2021 20:25 IST2021-07-03T20:25:46+5:302021-07-03T20:25:46+5:30

BJP MLA from Tamil Nadu meets PM Modi | प्रधानमंत्री मोदी से मिले तमिलनाडु के भाजपा विधायक

प्रधानमंत्री मोदी से मिले तमिलनाडु के भाजपा विधायक

नयी दिल्ली, तीन जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु के नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के साथ बैठक की।

दक्षिण के इस राज्य की 234 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के चार विधायक निर्वाचित हुए हैं। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा का ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के साथ गठबंधन हुआ था।

बैठक में भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन भी मौजूद थे।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन, वहां से पार्टी के विधायकों नायनार नगेंथ्रन, वनथी श्रीनिवासन, एम आर गांधी और सी के सरस्वती से संवाद किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने तमिलनाडु के विकास को लेकर अपनी दृष्टि साझा की। भविष्य के लिए उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLA from Tamil Nadu meets PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे