लोकसभा चुनावः साल 2014 के घोषणापत्र में BJP ने किए थे ये 10 महत्वपूर्ण ऐलान, राम मंदिर बनवाने का भी था वादा 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 8, 2019 10:42 IST2019-04-08T08:58:33+5:302019-04-08T10:42:27+5:30

भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो किसानों को कुल लागत मूल्य से 50 फीसदी अधिक के दाम मिलेंगे। कालाबाजारी और जमाखोरी के मामलों के लिए विशेष अदालतें बनेंगी और राष्‍ट्रीय स्‍तर का कृषि बाजार निर्मित किया जाएगा। 

bjp manifesto 2014: know about 10 big promise, ram mandir issue | लोकसभा चुनावः साल 2014 के घोषणापत्र में BJP ने किए थे ये 10 महत्वपूर्ण ऐलान, राम मंदिर बनवाने का भी था वादा 

लोकसभा चुनावः साल 2014 के घोषणापत्र में BJP ने किए थे ये 10 महत्वपूर्ण ऐलान, राम मंदिर बनवाने का भी था वादा 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव 2019 के आज अपना घोषणापत्र जारी करने जा रही है। उसने अपने घोषणापत्र का नाम संकल्प पत्र दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा और महिला सशक्तिकरण और मध्यमवर्गीय को राहत दे सकती है। वहीं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किन महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया था।

1- भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो किसानों को कुल लागत मूल्य से 50 फीसदी अधिक के दाम मिलेंगे। कालाबाजारी और जमाखोरी के मामलों के लिए विशेष अदालतें बनेंगी और राष्‍ट्रीय स्‍तर का कृषि बाजार निर्मित किया जाएगा। 

2- हिन्दुओं द्वारा लंबे समय से राम मंदिर बनवाने को लेकर मांग उठाई जाती रही है। बीजेपी इस मांग को पूरा करने के लिए लंबे समय से कहती आई है और उसने साल 2014 के चुनाव में अपने घोषणा पत्र में अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का वादा किया था।

3- बीजेपी ने घोषणापत्र में कहा था कि देश के दूरस्‍थ क्षेत्रों तक ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन पहुंचाया जाएगा। साथ ही साथ ई-ग्राम और विश्‍व ग्राम योजना के माध्‍यम से समस्‍त शासकीय कार्यालयों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। वहीं, आईटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने की कोशिश की जाएगी। 

4- पार्टी ने घोषणापत्र में जिक्र किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो न्यायपालिका की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। मुकदमों के  जल्दी निपटान के लिए कोर्ट के बाहर समझौता हो सके इसकी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही साथ लोक अदालतें लगाई जाएंगी। 

5- पार्टी ने कहा था कि शिक्षण संस्थाओं को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा और मल्टीकंट्री स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करेंगे। वहीं, सर्व शिक्षा अभियान को सशक्‍त करेंगे और ई-लाइब्रेरियों की स्‍थापना की जाएगी।

6- बीजेपी ने घोषणापत्र में कहा था कि अगर हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो हर व्यक्ति के पास एक पक्का घर होगा। 

7- पार्टी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए घोषणा पत्र में कहा था कि हर राज्य में एम्स की स्थापना की जाएगी और आयुर्वेदिक चिकित्‍सा का विकास किया जाएगा। साथ ही साथ अस्पतालों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। 

8- बीजेपी जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाने के अपने दृष्टिकोण पर कायम रहेगी। साथ ही साथ बीजेपी ने कहा था कि पार्टी कश्मीरी पंडितों की अपने पूर्वजों की भूमि में ससम्मान, सुरक्षित और आजीविका के साथ वापसी करवाएगी। 

9- बीजेपी ने अपने घोषणापत्र कहा था कि तेज रफ्तार बुलेट ट्रेनों का जाल बिछाने के लिए एक महत्वाकांक्षी हीरक चतुर्भुज रेल परियोजना शुरू किया जाएगा।

10- बीजेपी ने घोषणापत्र में कहा था कि उनकी सरकार आने पर हर गांव तक पानी, हर क्षेत्र तक पानी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक होगा। उन्होंने बताया था पार्टी गांव में पाइप से पानी पहुंचाने का काम करेगी।

Web Title: bjp manifesto 2014: know about 10 big promise, ram mandir issue